Listen to this article
रायगढ़ । काम की तलाश में खरसिया का रहने वाला गजेंद्र (27) 16 जनवरी को दोस्तों के साथ ट्रेन में तिल्दा गया था। काम मिलने के बाद तिल्दा में रहने वाले रिश्तेदार का बाइक लेकर शाम को वापस खरसिया आ रहा था। इसी दौरान बीएनडी चौक तिल्दा के पास सामने से आ रही ट्रक ने उसे चपेट में लिया। जिससे युवक सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगी थी।
जिसे रायपुर के बड़े हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जिसके बाद उसे रायगढ़ रेफर कर परिजन ले आए। जहां इलाज के दौरान 17 जनवरी को यहां भती कराया गया। दो दिन चले इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद जुटमिल पुलिस मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Post Views: 32

