
हनुमान चालीसा को बताया ‘हालुमान‘, मुस्लिम सचिव की करतूत से बिफरे जनपद सीईओ, थाने में दी शिकायत!
राजेश्वर तिवारी
जांजगीर–चांपा। छत्तीसगढ़ के अकलतरा जनपद पंचायत में बड़ा धार्मिक बवाल खड़ा हो गया है! ग्राम पंचायत रसेड़ा के मुस्लिम सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी ने हनुमान चालीसा का नाम विकृत कर उसे ‘हालुमान चालीसा‘ कह दिया — और वो भी जनपद के सरकारी वॉट्सऐप ग्रुप में!
इस हरकत से आहत होकर जनपद पंचायत के सीईओ हिमांशु गुप्ता खुद थाने पहुँच गए और धार्मिक भावनाएं आहत करने की FIR दर्ज कराने की माँग की है। सीईओ का आरोप है कि इलाही मोहम्मद न सिर्फ मनचाही पोस्टिंग के लिए दबाव बना रहा था, बल्कि 25 लाख के घोटाले की जांच शुरू होने के बाद बौखलाकर अब धमकियों पर उतर आया है।

सीईओ गुप्ता ने बताया, “मैं भगवान हनुमान का भक्त हूँ। सचिव ने जानबूझकर ‘हनुमान चालीसा‘ का अपमान किया। यह मेरी आस्था और पूरे हिंदू समाज की भावनाओं पर चोट है।“
इस घटना से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। जनपद पंचायतों में पहले से ही सचिवों की मनमानी के चर्चे हैं, लेकिन अब सीधा धर्म से खिलवाड़ और अफसरों को धमकाने तक मामला पहुँच गया है।

पुलिस भी हरकत में आ गई है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

क्या यह केवल पोस्टिंग की जिद थी या इसके पीछे कोई और साजिश है? क्या पंचायतों में बैठा ये भ्रष्टाचार अब धार्मिक भावना तक निगलने लगा है?
Live Cricket Info