

IPS Transfer News:– मंत्री विजय शाह मामले में जांच कर रही एसआईटी चीफ प्रमोद वर्मा को सरकार ने तबादला कर दिया है। आपस में बहस करने वाले दतिया के आईजी, डीआईजी,एसपी को हटाया हैं। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। दस आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए है।
Bhopal भोपाल। मध्य प्रदेश में देर रात आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। मुख्यमंत्री विजय शाह मामले में जांच कर रही एसआईटी के चीफ प्रमोद वर्मा का भी तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा दतिया एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आईजी, डीआईजी,एसपी के आपस में बहस और विवाद के चलते सीएम ने तीनों को हटा दिया है। कटनी एसपी पर दमोह के तहसीलदार ने आरोप लगाए थे। वहां पत्रकारों ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके चलते कटनी एसपी को भी हटा दिया गया है। इन्हें हटाने की जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
देर रात जारी हुए आदेश में दस आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के चीफ प्रमोद वर्मा हैं। वे सागर रेंज के आईजी थे। उन्हें वहां से हटाकर जबलपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। उनकी जगह आईजी विसबल इंदौर को आईजी सागर बना कर भेजा गया है।
शनिवार को दतिया एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई थी। एयरपोर्ट पर हरि झंडी दिखाने के लिए लिमिटेड लोगो और बड़े नेताओं को ही अंदर जाना था। पर बड़े नेताओं के अलावा उनके पीछे पीछे भाजपा कार्यकर्ता भी अंदर चले गए। भीड़ के नियंत्रण नहीं होने से एयरपोर्ट में भगदड़ की स्थिति हो गई थी। कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना ने दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार को डांट दिया। जिसका एसपी ने भी पलट कर जवाब दे दिया। दोनों के बीच हो रही बहस में डीआईजी कुमार सौरभ भी शामिल हो गए और खुद भी बहस करने लगे।
वहां भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता के बीच हुआ। अनुशासित विभाग के बड़े अफसरों द्वारा इस तरह से सार्वजनिक बहसबाजी की जानकारी सीएम मोहन यादव को मिलने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और तीनों को हटा दिया। उनकी जगह सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर सूरज वर्मा को दतिया एसपी बना कर भेजा गया है।
कटनी के एसपी अभिजीत रंजन के खिलाफ दमोह के तसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनके वकील चाचा ने ही शिकायतें की थी। शिकायतों के अनुसार दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने अपना घर तोड़ने का आरोप लगाया था। तहसीलदार के अनुसार उनकी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा को नौकरी से निकालने की धमकी एसपी कटनी अभिजीत रंजन देते हैं। कटनी स्थित सीएसपी ख्याति मिश्रा के शासकीय निवास में उनके मायके और ससुराल के रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और सीएसपी के शासकीय आवास में ही परिवार की महिलाओं और बच्चों को पीटा। उन्हें थाने लाया गया। किसी से संपर्क न कर सके इसलिए फोन लुट लिया गया। तहसीलदार के थाना पहुंचने पर एक डीएसपी ने उन्हें बाहर ही रोक लिया दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी पुलिस ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद नाराज पत्रकार धरने पर बैठ गए थे और उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी। जानकारी लगने पर सीएम ने कार्यवाही कर एसपी को हटा दिया है।
मुख्यमंत्री ने खुद ही सोशल मीडिया में ट्रांसफर की जानकारी देते हुए लिखा कि कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी,चंबल रेंज के द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है। इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।