CG Police Promotion News: पुलिस विभाग में प्रमोशन के लिए फिट लिस्ट जारी, 68 एएसआई को मिल सकता है एसआई पद

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया एक बार फिर तेज हो गई है। डीजीपी अरुण देव गौतम ने सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को उप निरीक्षक (SI) पद पर पदोन्नति देने के लिए फिट लिस्ट (योग्यता सूची) जारी कर दी है। इस सूची में राज्य के विभिन्न जिलों से 68 एएसआई के नाम शामिल किए गए हैं। अब जल्द ही रिक्त पदों के आधार पर वरिष्ठता क्रम से पदोन्नति आदेश भी जारी किए जाएंगे।
योग्यता सूची 18 माह तक प्रभावशील
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह योग्यता सूची 18 माह तक या नई सूची आने तक प्रभाव में मानी जाएगी। सूची में शामिल सभी कर्मियों को वरिष्ठता व पात्रता के आधार पर प्रमोशन दिया जाएगा, लेकिन यह पूरी प्रक्रिया विभागीय सतर्कता के साथ की जाएगी।
विभागीय जांच वाले कर्मियों पर रोक
डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि सूची में शामिल किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण, या कोई बड़ी सजा लंबित हो, जो पदोन्नति को प्रभावित करती है, तो ऐसे मामलों को पूरी वस्तुस्थिति सहित पुलिस मुख्यालय को अवगत कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा यदि पदोन्नति के बाद भी किसी कर्मचारी के खिलाफ प्रतिकूल मामला सामने आता है, तो उसकी पदोन्नति स्वतः निरस्त मानी जाएगी।
जल्द जारी होंगे प्रमोशन आदेश
देखें PDF 👇👇👇
सूत्रों के अनुसार, अब रिक्त पदों के आधार पर योग्य और वरिष्ठ एएसआई को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
Live Cricket Info