इस साल लॉन्च नहीं होगा iPhone 18! एप्पल ने बदली रणनीति, नई लीक में बड़ा खुलासा

iPhone 18 का इंतजार कर रहे यूजर्स को इस साल निराशा झेलनी पड़ सकती है। नई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने अपनी iPhone 18 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन में बड़ा बदलाव कर दिया है। कंपनी आने वाले समय में सिर्फ iPhone 18 ही नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी का iPhone Air 2 और फोल्डेबल iPhone भी पेश करने की तैयारी में है।
nyaydhani Desk।
हर साल सितंबर में नए iPhone लॉन्च करने वाली एप्पल इस बार अपने प्लान में बड़ा बदलाव कर रही है। सामने आई लीक के अनुसार, कंपनी इस साल iPhone 18 को लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि एप्पल का सालाना इवेंट रद्द होगा। सितंबर में होने वाले एप्पल इवेंट में नए iPhone पेश किए जाएंगे, लेकिन लाइन-अप में स्टैंडर्ड iPhone 18 शामिल नहीं होगा।
एप्पल ने क्यों बदला लॉन्च प्लान?
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अब iPhone लॉन्चिंग को दो चरणों में बांटने की तैयारी कर रही है। आमतौर पर कंपनी एक ही इवेंट में स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल पेश करती है, लेकिन इस बार रणनीति बदली जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टैंडर्ड iPhone 18 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल एप्पल ने अपना सबसे पतला iPhone Air पेश किया था। इस साल कंपनी स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ iPhone Air 2 भी उतार सकती है, लेकिन इन्हें सितंबर इवेंट की बजाय अलग लॉन्च में पेश किया जाएगा।
इस साल सिर्फ प्रो मॉडल लॉन्च होने की संभावना
लीक के अनुसार, इस साल एप्पल अपने सितंबर इवेंट में केवल प्रो सेगमेंट पर फोकस करेगी। इसमें
• iPhone 18 Pro
• iPhone 18 Pro Max
• और पहला फोल्डेबल iPhone
शामिल हो सकते हैं। वहीं, iPhone 18, iPhone 18e और iPhone Air 2 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
अब साल में होंगे दो बड़े एप्पल इवेंट
इस बदलाव के साथ एप्पल अब साल में एक की जगह दो बड़े लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है। यह पहला मौका होगा जब कंपनी अपनी iPhone सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन में इतना बड़ा बदलाव करेगी।
अगर आप iPhone 18 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस साल आपको इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया है कि स्टैंडर्ड iPhone 18 की लॉन्चिंग 2027 तक खिसक सकती है, जबकि iPhone 18 Pro और Pro Max को इसी साल पेश किया जाएगा। हालांकि, इन जानकारियों पर एप्पल की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Live Cricket Info






