ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़जगदलपुरबड़ी ख़बर

Jagdalpur News:– इंश्योरेंस के नाम पर एसबीआई के रिटायर्ड उपप्रबंधक से 20 लाख की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपियों को नोएडा से किया गिरफ्तार

Jagdalpur News:–स्टेट बैंक के रिटायर्ड उप प्रबंधक से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की बंद पॉलिसी को दोबारा एक्टिव करने के नाम से खुद को आईआरडीएआई अधिकारी बता बीस लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

Jagdalpur जगदलपुर। इंश्योरेंस के नाम पर देशभर के लोगों से लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शलम कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में की गई। गिरोह के निशाने पर रिटायर्ड बैंक अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और पॉलिसीधारक रहते थे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड एसबीआई उपप्रबंधक आनंदराव देशमुख से वर्ष 2023 में आरोपियों ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस की बंद पॉलिसी को दोबारा एक्टिव करने के नाम पर खुद को आईआरडीएआई अधिकारी बताकर संपर्क किया। बार-बार फोन कर पॉलिसी की मेच्योरिटी का लाभ दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग खातों में कुल 20.90 लाख रुपये जमा करवा लिए। बाद में ठगी की आशंका होने पर उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल और साइबर सेल की डीएसपी गितिका साहू के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर दिल्लीनोएडा भेजा गया। निरीक्षक विकेश तिवारी और उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में टीम ने 3 दिन तक नोएडा के सेक्टर 62, 63 और 86 में बैंककर्मी और किरायेदार बनकर रेकी की। घेराबंदी कर होटल के पास से दो आरोपियोंलवकुश सैनी (प्रतापगढ़) और राहुल यादव (लालगंज)—को गिरफ्तार किया गया।

  युवा नेता निक्की सिंह ठाकुर भी वार्ड पार्षद चुनाव के लिए मैदान में

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, कई फर्जी सिम, एटीएम कार्ड, बीमा संबंधित दस्तावेज, करीब 10 हजार लोगों का इंश्योरेंस डाटा और हिसाबकिताब की डायरी बरामद की गई। पुलिस को पूछताछ में महिला की संलिप्तता का भी पता चला है, जिसे नोटिस जारी किया गया है।

तकनीकी जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के संपर्क गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में भी फैले हैं। बस्तर पुलिस ने पहले ही पीड़ित को 9 लाख रुपये की राशि वापस दिला दी है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भोलाराम राजपूत, गौरव तिवारी, प्रआर विनोद चांदले, लोमेश दीवान, मौसम गुप्ता, धर्मेंद्र ठाकुर, मुकुंद भंडारी, गौतम सिन्हा, कृष्णा सावड़े और महिला आरक्षक राधिका नेताम का विशेष योगदान रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button