Janjgir-Champa Crime News:– उठाईगिरी कांड का 48 घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

Janjgir-Champa Crime News:– जांजगीर-चांपा, 05 सितम्बर 2025। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के नेतृत्व और कड़े निर्देशों के तहत अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई 98 हजार रुपये की उठाईगिरी का पुलिस ने महज 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस की तत्परता और साइबर टीम की तकनीकी जांच ने अपराधियों को उनके गढ़ से पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस कार्रवाई में चोरी की पूरी रकम और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
Janjgir-Champa Crime News:– जांजगीर-चांपा,अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई 98 हजार रुपये की उठाईगिरी का पुलिस ने बेहद कम समय में राजफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में साइबर सेल व अकलतरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 48 घंटे के भीतर ही घटना में शामिल दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की रकम और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना का सिलसिला
03 सितम्बर की दोपहर फरहदा निवासी डोल नारायण पटेल ने जिला सहकारी बैंक अकलतरा से 1 लाख रुपये निकाले और रकम को थैले में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा। कपड़ा और किराना दुकान से खरीदारी के बाद उन्हें ध्यान आया कि डिक्की में रखा थैला गायब है। जब उन्होंने जांच की तो पाया कि 98 हजार रुपये नगद, पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज चोरी हो चुके हैं। शिकायत पर थाना अकलतरा ने अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच की रूपरेखा तैयार की। साइबर टीम और थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अकलतरा क्षेत्र में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान अनूपपुर (म.प्र.) निवासी ओमप्रकाश सिसोदिया उर्फ बच्चा और सुमित सिसोदिया उर्फ बंदर के रूप में हुई। इसके बाद टीम को अनूपपुर रवाना किया गया, जहां भोलगढ़ गांव में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से 92 हजार रुपये नगद और यूनिकॉर्न बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. ओमप्रकाश सिसोदिया उर्फ बच्चा, पिता सीताराम, निवासी भोलगढ़ थाना अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
2. सुमित सिसोदिया उर्फ बंदर, पिता राधेश्याम, 23 वर्ष, निवासी भोलगढ़ थाना अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
टीम का योगदान
पूरे अभियान में निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा), प्रआर मनोज तिग्गा, आरक्षक विवेक सिंह, गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह और शहबाज खान की सराहनीय भूमिका रही।
आगे की जांच
पुलिस के अनुसार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों के अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की आशंका है।
Live Cricket Info