Janjgir-Champa : सरकारी कुर्सी पर दरिंदा! तीन साल तक शादी का झांसा, अश्लील धमकी – जिला पंचायत का असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार,

Assistant Director Arrested in Rape Case in Janjgir: Accused Allegedly Exploited Woman for 3 Years on Pretext of Marriage
छत्तीसगढ़ के जांजगीर–चांपा जिले में पदस्थ एक उच्च अधिकारी पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं। जिला पंचायत में असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत को एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर लगातार तीन वर्षों तक अनाचार करने, पूर्व वैवाहिक स्थिति छिपाने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महज कुछ घंटों की कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया, जिससे न केवल प्रशासनिक महकमे में सनसनी है, बल्कि सत्ता और सिस्टम के भीतर की संवेदनहीनता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Janjgir-Champa | 28 जून 2025
जिला पंचायत जांजगीर में पदस्थ सहायक संचालक (Assistant Director) दिग्विजय दास महंत को तीन वर्षों तक एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर अनाचार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
शादी का झांसा, तीन साल तक शारीरिक शोषण
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 37 वर्षीय आरोपी दिग्विजय दास महंत निवासी कृषि उपज मंडी रोड, मोहलाईनभाठा, थाना कटघोरा (जिला कोरबा), वर्तमान में जिला पंचायत जांजगीर में कार्यरत था। उसने पीड़िता से जान-पहचान बढ़ाकर मोबाइल पर लगातार संपर्क किया और फिर शादी का झूठा वादा कर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
पूर्व से विवाहित था आरोपी, वीडियो वायरल की देता था धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने जानबूझकर अपनी वैवाहिक स्थिति को छुपाया और स्वयं को अविवाहित बताया। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी, जिससे वह मानसिक दबाव में आ गई।
FIR दर्ज होते ही सक्रिय हुई पुलिस, घंटों में आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तथा नगर निरीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की गई। जांजगीर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद बघेल और आरक्षक वीरेंद्र भैना सहित अन्य स्टाफ की तत्परता से कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ा गया।
पूछताछ में किया अपराध स्वीकार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे 28 जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Live Cricket Info