Janjgir-Champa Missing Child Found in Bilaspur: 4 साल का मासूम सेवा भारती शिशुगृह में मिला, पुलिस ने रातभर में खोज निकाला

Janjgir-Champa Missing Child Found in Bilaspur: बोलने में असमर्थ और मानसिक रूप से कमजोर 4 साल का मासूम लव कश्यप जब पकरिया गांव से अचानक गायब हुआ, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लेकिन जांजगीर पुलिस की मुस्तैदी और रातभर चले सर्च ऑपरेशन ने वो करिश्मा कर दिखाया, जो फिल्मी कहानी जैसा लगता है। लव कश्यप को बिलासपुर के सेवा भारती शिशुगृह में सुरक्षित पाया गया है।
Bilaspur/Janjgir-Champa News | जांजगीर-चांपा: थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुरुवार को लापता हुए 4 वर्षीय मासूम लव कुमार कश्यप को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बिलासपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया। मासूम की मानसिक स्थिति कमजोर है और वह बोलने में असमर्थ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए रातभर सर्च ऑपरेशन चलवाया।
लापता बच्चा बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया शिशु गृह में मिला
बालक को बिलासपुर स्थित सेवा भारती मातृ छाया (शिशुगृह) में सुरक्षित पाया गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल और सायबर टीम को मौके पर रवाना किया गया।
🧠 बोलने में असमर्थ बच्चा, घर से सुबह 11 बजे हुआ था गायब
परिजनों के अनुसार, लव कुमार कश्यप सुबह 11 बजे घर से बिना बताए कहीं निकल गया था। परिवार के खोजबीन में असफल रहने पर तत्काल सूचना थाना मुलमुला को दी गई। एसपी विजय पांडेय स्वयं गांव पहुंचे और गुमशुदगी की स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद साइबर सेल, आसपास के थानों और बाल कल्याण समितियों से त्वरित संपर्क किया गया। इसी प्रयास के चलते शाम होते–होते सूचना मिली कि एक बच्चा बिलासपुर के सेवा भारती संस्थान में सुरक्षित है, जो लव कुमार कश्यप से मेल खाता है।
🚨 पुलिस की मुस्तैदी से बालक की जान बची, क्षेत्र में सराहना
पुलिस की तत्परता और समन्वित कार्रवाई के कारण बालक सुरक्षित परिजनों तक लौटाया जा रहा है। इस पूरी कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जांजगीर पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है।
Live Cricket Info