ChhattisgarhINDIAजांजगीरदेश - विदेशराज्य एवं शहर

Janjgir– Champa News:– पुलिस की फिल्मी घेराबंदी में डीजल चोरी गिरोह पकड़ा गया – 1280 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो ज़ब्त

Janjgir– Champa News:– पुलिस की फिल्मी घेराबंदी में डीजल चोरी गिरोह पकड़ा गया – 1280 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो ज़ब्त

Janjgir– Champa News:– जांजगीर-चांपा। पुलिसअधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के नेतृत्व और निर्देशन में जांजगीर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शिवरीनारायण थाना पुलिस ने अंतरजिला डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1280 लीटर डीजल, स्कॉर्पियो वाहन, मोबाइल फोन और ताला तोड़ने के उपकरण समेत कुल 13 लाख 32 हजार रुपए का माल जब्त किया है। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Janjgir– Champa News:–  जांजगीर-चांपा शिवरीनारायण थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर ट्रकों की टंकियों से डीजल चुराने वाले अंतरजिला गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोकते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 1280 लीटर डीजल, एक स्कॉर्पियो वाहन, मोबाइल फोन और ताला तोड़ने के उपकरण सहित कुल 13 लाख 32 हजार रुपए का सामान ज़ब्त किया गया।

ऐसे आया मामला सामने
4 सितंबर 2025 को एएसआई राम प्रसाद बघेल टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम तनौद निवासी विजय कुमार साहू के पास चोरी का डीजल छिपाकर रखा गया है। दबिश देने पर वहां से 630 लीटर डीजल मिला। आरोपी ने बताया कि रात को स्कॉर्पियो से और डीजल लाने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फिल्मी स्टाइल में पुलिस ऑपरेशन
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने तुरंत घेराबंदी की रणनीति तैयार की। योजना के तहत ट्रैक्टर चालकों पप्पू विश्वकर्मा और ललित साहू की मदद ली गई। तड़के करीब 3 बजे सफेद स्कॉर्पियो (CG 04 AW 2247) मौके पर पहुंची। पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से दौड़ा दी और पुलिस को कुचलने की कोशिश की। लेकिन ट्रैक्टर से रास्ता बंद कर गाड़ी को रोक लिया गया। वाहन में बैठे चार लोगों ने शीशा तोड़कर भागने की कोशिश की। इनमें से दिलेश कुर्रे और अन्नू सांण्डे पकड़ाए, जबकि अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल भागने में सफल हो गए।

गिरोह का तरीका और काम का बंटवारा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले दो सालों से ट्रेलरों की डीजल टंकियों का ताला तोड़कर पाइप से डीजल चुराते रहे हैं। गिरोह में काम बंटा हुआ था – अर्जुन रात्रे ताला तोड़ता और पाइप लगाता, बिरेंद्र पटेल स्कॉर्पियो चलाता, जबकि दिलेश और अन्नू जरीकेन में डीजल भरते। बीती रात भी उन्होंने 650 लीटर डीजल चोरी कर विजय साहू को बेचने लाने की बात स्वीकारी।

जब्ती का विवरण
• 18 जरीकेन (630 लीटर डीजल) – ₹51,900/-
• 2 जरीकेन (20 लीटर) – ₹1,500/-
• स्कॉर्पियो वाहन – ₹12 लाख
• ताला तोड़ने की रॉड और 8 मीटर पाइप
• 2 मोबाइल फोन – ₹30,000/-

कुल ज़ब्ती – ₹13,32,300/-

गिरफ्तार और फरार आरोपी

  युक्तियुक्तकरण में अनियमितताओं पर उठी आवाज – विधायक ने कमिश्नर से की चर्चा सौपा मांग पत्र

1. दिलेश कुमार कुर्रे (25), निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा
2. अन्नू सांण्डे (25), निवासी डोंगरी, थाना बलौदा
3. विजय कुमार साहू (35), निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण

फरार आरोपी – अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम की विशेष भूमिका
यह पूरी कार्रवाई एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) के मार्गदर्शन, एएसपी उमेश कश्यप के निर्देशन और एसडीओपी चांपा के नेतृत्व में की गई। मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई राम प्रसाद बघेल तथा आरक्षक प्रवीण साहू, टुकेश्वर डडसेना, राजेश कश्यप, कुलदीप खुंटे, रामकुमार कश्यप, पतिराम यादव और लक्ष्मीकांत लहरे ने अहम भूमिका निभाई।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 61(2), 221, 132 और 112(2) (संगठित अपराध) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button