Janjgir-Champa News: पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, गुमशुदगी की रिपोर्ट कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

Janjgir-Champa News (19 अक्टूबर 2025): जांजगीर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए भरत लाल राठौर (52 वर्ष, ग्राम पुटपूरा) को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पत्नी सरस्वती राठौर (48 वर्ष) की हत्या कर तालाब में डुबो दिया था। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने खुद थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस और परिवार को गुमराह करने की कोशिश की थी।
मामले का पूरा विवरण
दिनांक 18/10/25 को आरोपी भरत लाल राठौर थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि उसकी पत्नी 16/10/25 की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान गांव के तालाब में मृतिका का शव मिला। जांच में पता चला कि मृतिका के गले में दो ईंटें रस्सी से बंधी हुई थीं, जिससे हत्या की आशंका स्पष्ट हुई।
पोस्टमार्टम और परिजनों के बयान से सामने आया कि आरोपी शराब और गांजा का अत्यधिक सेवन करता था। मृतिका अक्सर उसे नशा करने से रोकती थी, जिससे झगड़े होते और आरोपी गुस्से में आकर तालाब में पानी में डुबोकर हत्या कर देता था। शव को छुपाने के लिए गले में ईंट बांध दी।
गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस और परिवार को संदेह न हो इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान प्रथम दृष्टया हत्या के स्पष्ट साक्ष्य पाए।
आरोपी की पृष्ठभूमि और गिरफ्तारी
भरत लाल राठौर पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238(ए) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे 19/10/2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
एसपी विजय कुमार पांडेय IPS के निर्देशन में, एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं CSP योगिता बाली खापर्डे के नेतृत्व में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने अपराध की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की।
टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक जीवंती कुजूर सहित पुलिस टीम ने अहम योगदान दिया।
Live Cricket Info


