Janjgir-Champa News:– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने जनादेश परब में विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान

Janjgir-Champa, सोमवार, 22 दिसम्बर 2025: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार जिले में आयोजित जनादेश परब में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए सामग्री, प्रमाण-पत्र और सहायता राशि का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मंत्रीगण के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजू चौरसिया, दिनेश सिंह राणा, बुधेश्वर लहरे और शारदा साहू को निक्षय पोषण किट, आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड प्रदान किए। साथ ही दो अन्य हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मानकी बाई, शिवकुमार कश्यप और सुनीता सिदार को आवास की चाबी सौंपी गई। धान खरीदी योजना में मोंगरा बाई, पूसलाल और राजाराम को धान खरीदी राशि का चेक दिया गया।
श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत एक हितग्राही और मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत दो हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए, जिनमें संगीता मानिकपुरी, महक राठौर और सीमा बरेठ शामिल हैं। मत्स्य पालन विभाग ने सगीर मोहम्मद, रामकुमारी जलतारे और प्रकाश कश्यप को आइस बॉक्स प्रदान किए। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के तहत तुलाराम, शोभाराम और धरमलाल को चेक वितरित किए गए। समाज कल्याण विभाग ने रामावतार कश्यप को व्हीलचेयर, रविशंकर साहू को बैसाखी और मनोज पटेल को श्रवण यंत्र प्रदान किया। सौर सुजला योजना के तहत श्याम कुमार खंटे को सोलर पंप और परसराम खटकर को कट-आउट प्रदान किया गया।
विभिन्न योजनाओं से अब तक लाखों हितग्राही लाभान्वित
• वय वंदना कार्ड योजना: वर्ष 2025 में अब तक 5,31,820 कार्ड वितरित किए गए।
• प्रधानमंत्री आवास योजना: 51 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
• धान खरीदी योजना: वर्ष 2025-26 में 9,13,028 किसानों से धान खरीदी कर 11,263 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
• श्रम विभाग: 86,216 हितग्राहियों को 21 करोड़ 68 लाख 14 हजार 497 रुपये की सहायता राशि प्रदान।
• मत्स्य पालन विभाग: पिछले दो वर्षों में 3,401 हितग्राहियों और समितियों को 169.11 करोड़ रुपये का लाभ, साथ ही 2,20,525 हितग्राहियों को दुर्घटना बीमा और 1,088.89 हेक्टेयर तालाब/पोखर निर्माण (166.20 करोड़ रुपये) कराए गए।
• कृषि एवं उद्यानिकी विभाग:
• उथला नलकूप एवं पंप प्रतिस्थापन योजना: 4,903 किसानों को 9.80 करोड़ रुपये
• राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती योजना: 54,772 किसानों को 10.95 करोड़ रुपये
• किसान समृद्धि योजना: 599 किसानों को 2.07 करोड़ रुपये
• परंपरागत कृषि योजना: 3,000 हेक्टेयर क्षेत्र हेतु पी.जी.एस. सर्टिफिकेट जारी
• आत्मनिर्भर दलहन मिशन: 60,300 किसानों को 4,824 क्विंटल मसूर बीज
• मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना: 2,10,652 कार्ड वितरित
• उद्यानिकी विकास विभाग: समेकित योजना के तहत 14 हितग्राहियों को 8.63 लाख रुपये की सहायता

