Janjgir Crime News:– अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा, सोने-चांदी के जेवर और सोना गलाने के उपकरण जब्त

Janjgir Crime News:– जांजगीर जिले में पुलिस ने अंतरजिला सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के सोना–चांदी के जेवरों के साथ–साथ सोना गलाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
Janjgir जांजगीर। अंतरजिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दशगात्र कार्यक्रम के दौरान सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरों ने घर से लाखों के जेवर चोरी कर लिए थे। पुलिस ने चोरी गया सोना–चांदी बरामद कर लिया है, वहीं चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी सोना गलाने के उपकरणों के साथ दबोचा गया है। यह पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी धनीराम देवांगन, निवासी आनंद विहार कॉलोनी, सिवनी चांपा ने 8 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने भतीजे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने परिवार समेत बाहर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है और अलमारी में रखे सोना–चांदी के जेवर गायब हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणी सिदार के निर्देशन में थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चोरी किए गए मोबाइल के तकनीकी पहलुओं की जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
जांच के दौरान कोरबा जिले से सत्य प्रकाश महंत और मोहन मिंज को अलग–अलग स्थानों से पकड़ा गया। दोनों शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की वारदात में अपनी भूमिका कबूल कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के जेवर खरीदने वाले सुनार अनिल काले को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सोना गलाने के उपकरण और गला हुआ सोना–चांदी बरामद किया गया है।
तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है।
विशेष योगदान:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक दादुरैया ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक, आरक्षक प्रदीप, माखन, श्रीकांत, रोहित, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी एवं रूप नारायण की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:–
सत्य प्रकाश महंत (19 वर्ष) पिता – गेंद दास महंत निवासी – जैन मंदिर के पीछे, बुधवारी चौक, थाना कोतवाली, कोरबा अनिल काले (44 वर्ष) पिता – अपासो काले निवासी – रामसागर पारा, थाना कोतवाली, कोरबा मोहन मिंज (24 वर्ष) पिता – गोपाल मिंज निवासी – नेहरू नगर कुआं भट्टा, बुधवारी बायपास रोड, चौकी मानिकपुर, थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
Live Cricket Info
