
In a booze-busting blitz, the Excise Department of Bilaspur struck hard at illegal liquor hubs across Kota, Sipat, and Takhatpur. Acting swiftly under Collector Sanjay Agrawal’s direction and the sharp watch of Assistant Commissioner Navneet Tiwari, six bootleggers were nabbed red-handed. With desi mahua liquor flowing and fermenting by the kilos, the crackdown delivers a bold warning to local hooch dealers — your game is up!
बिलासपुर, 16 मई 2025 – बिलासपुर जिले में अवैध शराब कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं! आबकारी विभाग ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा, सीपत और तखतपुर क्षेत्रों में एक साथ छह जगहों पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई के दौरान टीम ने 107 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 530 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। सभी प्रकरण अजमानतीय हैं, यानी किसी को भी मौके पर जमानत नहीं दी गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पूरी लिस्ट और जब्ती का विवरण:
- अंजू वर्मा, पति चैन वर्मा, निवासी गनियारी, थाना कोटा – 25 लीटर शराब और 300 किलो महुआ लहान।
- फूल वाई, पति संतोष सिदार, निवासी खाड़ा, थाना सीपत – 10 लीटर महुआ शराब।
- श्याम सिंह, पिता सरकार सिंह, निवासी खाड़ा, थाना सीपत – 9 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब।
- अरुण वर्मा, पिता हजारीलाल वर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी जलसो, थाना कोनी – 45 लीटर महुआ शराब और 165 किलो लहान।
- पप्पू वर्मा, पिता मनहरण वर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी जलसो, थाना कोनी – 08 लीटर महुआ शराब।
- सुनील जांगड़े, पिता शत्रुघ्न जांगड़े, ग्राम कुआंपाली, थाना बिल्हा – 10 लीटर महुआ शराब और 75 किलो लहान।

कानूनी धाराएं और कार्रवाई:
उक्त सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। महुआ लहान से अवैध शराब बनाने की तैयारी की जा रही थी, जिसे समय रहते विभाग ने पकड़ा।

सक्रिय रही ये टीमें:
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर (तखतपुर), छबि पटेल, आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामरे (बिल्हा), धर्मेन्द्र शुक्ला, नेतराम बंजारे (कोटा) और ऐश्वर्या मिंज (सीपत) ने अपनी–अपनी टीमों के साथ अहम भूमिका निभाई।
सहयोगी स्टाफ जो रहे मोर्चे पर:
मुख्य आरक्षक जनकराम जगत, सुभाष तिवारी, अनिल पांडे, जयशंकर, कमलेश, आरक्षक श्रीकांत राठौर, प्रभुवन बघेल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, और वाहन चालक संदीप खलखो, जितेंद्र शर्मा कार्रवाई में उपस्थित रहे।
Live Cricket Info