Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

विधानसभा में विधायक ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर मचाया हंगामा सरकार से मांगा जवाब

विधायक कश्यप ने विधानसभा में उठाई अपराध और विकास की अहम समस्याएं

रायपुर। विधानसभा में गृह एवं पंचायत विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान जांजगीरचांपा विधायक ब्यास कश्यप ने अपने क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं की ओर गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, पुलिस की निष्क्रियता और चिटफंड ठगी के मामलों पर कड़ी आपत्ति जताई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अपराधों में बढ़ोतरी पर चिंता

विधायक कश्यप ने कहा कि जांजगीरचांपा जिले में चोरी, डकैती, लूट और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं। विशेष रूप से जांजगीर और चांपा नगरीय क्षेत्रों में चैन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में चांपा में चाकूबाजी की घटना का जिक्र किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

उन्होंने पुलिस पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया। यादव चौक में पार्षद की पत्नी के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस ने विधानसभा में गलत रिपोर्ट दी कि कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, जबकि पार्षद के पास एफआईआर की कॉपी मौजूद थी।

नशाखोरी और सूदखोरी को बताया अपराध बढ़ने का कारण

विधायक कश्यप ने बताया कि कम उम्र के युवा अपराधों में शामिल हो रहे हैं, जिसका मुख्य कारण बढ़ती नशाखोरी है। उन्होंने जांजगीर सिटी कोतवाली के सामने खुलेआम गांजा और शराब की अवैध बिक्री का मामला उठाया। इसके साथ ही, जिले में बढ़ती सूदखोरी के कारण आत्महत्या के मामलों पर चिंता व्यक्त की और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

  नेहरू नगर गार्डन से सरिया चोरी करने वाला चोर चढा सुपेला पुलिस के हत्थे

पुलिस पर लगाए अवैध उगाही के आरोप

विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय अवैध वसूली में लिप्त है। उन्होंने चांपा में क्राइम ब्रांच द्वारा एक घर में छापा मारकर 4.30 लाख रुपये जब्त करने का मामला भी सदन में उठाया।

विकास कार्यों पर जोर

पंचायत विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए विधायक कश्यप ने मनरेगा के तहत रोजगार बढ़ाने और पंचायत सचिवों के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों के निर्माण की जरूरत बताई, जिनमें शामिल हैं:

ग्राम कांसा से कटौद

ग्राम सेंदरी से घुठिया

ग्राम बुड़ेना से भैंसमुड़ी

ग्राम खैरा खोखसा से सरखों

ग्राम चोरभट्ठी से तेंदुवा

ग्राम खैरा से खिसोरा

इसके अलावा, उन्होंने जांजगीर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी मांग रखी, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें।

विधायक ने की सख्त कार्रवाई की मांग

विधायक ब्यास कश्यप ने सरकार से अनुरोध किया कि जिले में अपराध और नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए जाएं। साथ ही, उन्होंने नैला में पुलिस सहायता केंद्र खोलने की मांग भी रखी ताकि लोगों को तुरंत सुरक्षा सहायता मिल सके।

जनता से अपील

विधायक ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें और सतर्क रहें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक जिले की जनता को सुरक्षित माहौल नहीं मिलता।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button