Janjgir news:– शराब कोचियों से सेटिंग पर निलंबन के बाद अब एसपी ने बिठाई विभागीय जांच,शराब माफिया से कौन कर रहा था सेटिंग ? तीन वर्दीवाले फंसे,

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की समझौता न करने का स्पष्ट संकेत दिया है। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर की गई संदिग्ध कार्रवाई के मामले में उन्होंने पहले थाना प्रभारी को हटाया, और अब तीन अन्य पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच के दायरे में ला दिया है।
जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री से जुड़े एक मामले में पुलिस की ओर से की गई कमजोर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने सख्त रुख अपनाया है। विवेचना में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं, जबकि इस मामले में पहले ही तात्कालिक थाना प्रभारी को पद से हटाया जा चुका है।
पूरा मामला क्या है
13 जून 2025 को बम्हनीडीह थाना से सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुसुम, एएसआई सुनील टैगोर और प्रधान आरक्षक सुनील सिंह ग्राम पोड़ीशंकर में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई हेतु रवाना हुए थे। यहां दो युवकों—लोकेश साहू और राकेश रात्रे—को शराब पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराते पकड़ा गया।
मामूली कार्यवाही और संदेह
इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के तहत केवल औपचारिक कार्रवाई की गई। इस घटना को लेकर मीडिया में यह खबर सामने आई कि पुलिस ने लेनदेन कर मामूली कार्यवाही करते हुए आरोपियों को छोड़ दिया, जिससे पूरे मामले पर सवाल उठने लगे।
एसपी की सख्ती और जांच
समाचार प्रकाशित होते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने पूरे मामले की जांच एसडीओपी चांपा से कराई। जांच रिपोर्ट में यह तथ्य उजागर हुआ कि कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों ने गंभीर लापरवाही बरती है।
जांच में क्या मिला
जांच में पाया गया कि एएसआई नीलमणि कुसुम ने रोजनामचा में न तो रवानगी दर्ज की, न वापसी। वहीं एएसआई सुनील टैगोर और प्रधान आरक्षक सुनील सिंह ने विवेचना में कई स्तरों पर लापरवाही बरती। यह सभी कृत्य कर्तव्यहीनता और नियमों की अवहेलना की श्रेणी में आते हैं।
विभागीय जांच का आदेश
एसपी विजय कुमार पांडेय ने इन तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, ताकि कर्तव्य के प्रति लापरवाही और पुलिसिंग में गिरावट लाने वालों को सख्त सज़ा दी जा सके।
पूर्व में थाना प्रभारी की
गौरतलब है कि इसी प्रकरण में पहले से ही तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडेय को भी कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर बम्हनीडीह थाना से हटा दिया गया था। एसपी द्वारा यह कार्रवाई यह बताने के लिए पर्याप्त है कि लापरवाह अधिकारियों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी का सख्त संदेश
एसपी विजय कुमार पांडेय ने स्पष्ट कहा है कि— “अवैध गतिविधियों, लापरवाही या भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को विभाग में स्थान नहीं दिया जाएगा। पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जवाबदेही ही हमारी प्राथमिकता है।”
Live Cricket Info