Janjgir news:– 18 शराब दुकानों के कलेक्शन की रकम 78 लाख रुपए की लूट, सुरक्षाकर्मी गनमैन को मारी गोली, आईजी मौके पर,

Janjgir news:– 18 शराब दुकानों के कलेक्शन की रकम लगभग 78 लाख रुपए को बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब भट्टी के सामने से गनमैन को गोली मारकर लूट ली और फरार हो गए। आरोपियों की तलाश जारी है।
Janjgir जांजगीर। जांजगीर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में आज शाम दो बदमाशों ने शराब दुकान में लूट को अंजाम दिया है। शराब आप दुकान के सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर 78 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। रकम लूटकर आरोपी फरार हो गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे हैं। वही आईजी संजीव शुक्ला मौके पर पहुंच गए है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखर गांव में देशी– विदेशी शराब की दुकान है। यहां जिले के अन्य शराब दुकानों के कलेक्शन की रकम भी रखी जाती है। यहां सभी जगह का कलेक्शन आने के बाद बैंक में जमा करवाया जाता है। आज दिन भर 18 शराब दुकानों के द्वारा कलेक्शन की गई रकम लगभग 78 लाख रुपए की वसूली करने के बाद कलेक्शन टीम खोखरा स्थित शराब दुकान में पहुंची थी।

बोलेरो में कलेक्शन टीम ने दिन भर वसूली किया फिर शाम को रकम लेकर शराब भट्टी में पहुंचे। यहां बोलेरो में सवार कलेक्शन टीम के साथ हथियारबंद गार्ड भी तैनात था।
कलेक्शन टीम शराब दुकान के अंदर पहुंच कर कलेक्ट की हुई रकम जमा करने वाली थी तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। अंदेशा है कि रेकी करने के बाद पीछा करते हुए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। यहां गनमैन दुकान के बाहर बोलेरो के पास खड़ा था। जबकि कलेक्शन टीम रुपयों से भरा बैग बोलेरो से निकाल रही थी। तभी बदमाश वहां पहुंचे और बैग लूटने लगे। गनमैन ने उन्हें रोकना चाहा तब बदमाशों ने गनमैन पर गोली चला दी। गोली चलने से गार्ड के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। जिसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
घायल गार्ड को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।। वही गोली चल इलाके में हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंच गए। वही आईजी संजीव शुक्ला भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आईजी संजीव शुक्ला ने मीडिया को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है। कई शराब दुकानों की रकम की कलेक्शन वहां पहुंची थी जिसे लुटा गया है। प्रारंभिक तौर पर 78 लाख रुपए के लगभग लूट की जानकारी सामने आई है। जांच और पूछताछ के बाद स्पष्ट रकम की जानकारी मिलेगी। चारों तरफ नाकेबंदी के निर्देश पूरे रेंज में दे दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 18 दुकानों की लगभग 78 लाख रुपए की रकम लूटी गई है। बदमाशों को आज कैश कलेक्शन करने की जानकारी थी तभी जब बोलेरो शराब दुकान के बाहर आकर रुकी ही थी कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आशंका है कि काफी पहले से ही बदमाश कलेक्शन करके आने वाली टीम की बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रहे थे। पर उन्हें पहला मौका नहीं मिला और शराब दुकान के बाहर मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस टीम चारों तरफ घेरे बंदी का बाइक सवार बदमाशों को तलाश रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सुराग जुटा रही है।
Live Cricket Info