ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर

Janjgir News:– हनी ट्रैप में फंसा युवक का किया अपहरण फिर 17 लाख की मांगी फिरौती, आरोपी महिला-पुरुष गिरफ्तार,पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर छह घंटे में युवक को छुड़ाया गया

Janjgir News:– युवक को हनी ट्रैप में फंसा अपहरण कर उसके घर वालों को आरोपियों ने फोन कर 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने 6 घंटे में ही कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया है।

Janjgir जांजगीर। जांजगीर क्षेत्र में एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महज छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। सायबर सेल और थाना जांजगीर की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ाकर परिजनों को सौंपा। मामले में एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जांजगीर जिले के बंसतपुर में रहने वाले बुधराम साहू ने 12 जून की शाम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा किशन साहू घूमने निकला था। रात आठ बजे उनके मोबाइल पर किशन के मोबाइल से कॉल आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। वीडियो बना लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 17 लाख रुपये लेकर कोरबा रोड स्थित पहरिया के आगे बुलाया गया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि रकम नहीं देने पर बेटे की हत्या कर दी जाएगी। फोन पर युवक के साथ मारपीट और गालीगलौज की आवाजें सुनाई दीं। शिकायत मिलते ही एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी और सायबर सेल प्रभारी सागर पाठक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

  पुलिस कांस्टेबल ने की मोबाइल चोरी

साइबर सेल की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर टीम ने पहरिया के आगे खेतों में स्थित एक बोर के मकान में दबिश दी और आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी (22) निवासी कुलीपोटा थाना जांजगीर को मौके से गिरफ्तार कर अपहृत किशन साहू को मुक्त कराया। पूछताछ में अभय ने बताया कि उसने महिला साथी आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26), निवासी वैगिनबंधान भोजपुर चांपा के साथ मिलकर युवक को पहले व्हाट्सएप पर फंसाया और फिर बहलाफुसलाकर बुलाया। वहां उसे बंदी बना लिया गया और फिरौती की मांग की गई। महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और अपहृत युवक का मोबाइल भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(2) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button