
भैंसतरा गांव में खेलते–खेलते तालाब में उतरे चार मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। एक साथ चार बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
🗓️ 12 जुलाई 2025 | न्यायधनी ब्यूरो |
Janjgir News जांजगीर–चांपा समाचार छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी बच्चे दोपहर के समय खेलते–खेलते तालाब के किनारे पहुंच गए और नहाने के लिए पानी में उतर गए।
चारों बच्चों की उम्र 8 से 11 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वे रोज की तरह साथ खेल रहे थे। खेल–खेल में ही सभी तालाब में उतर गए, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण चारों डूब गए।
परिजनों को देर शाम लगी भनक
जब शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गांव के ही एक तालाब के पास बच्चों के कपड़े और चप्पलें दिखाई दीं। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तालाब की तलाशी ली गई, जहां से चारों मासूमों के शव बरामद किए गए।
मातम में बदला पूरा गांव
एक ही गांव से चार बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गांव में गहरे शोक की लहर है। हर घर में सन्नाटा है और मातम का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवारों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
बलौदा थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
Live Cricket Info