
बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के आदेश पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में ज़िला प्रशासन व पुलिस का संयुक्त ‘’ऑपरेशन प्रहार विरुद्ध रेत माफिया के तहत बिते देर रात को एस डी एम बिलासपुर पियुष तिवारी एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी , तहसीलदार शशिभूषण सोनी , थाना प्रभारी कोनी गोपाल सतपथी की उपस्थिति में राजस्व , पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम द्वारा कछार , निरतु , घुटकू के रेत घाट का रात्रिकालीन गस्त व निरीक्षण किया गया।

मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने पर एक जेसीबी सहित 6 ट्रेक्टर जब्त कर थाना कोनी के अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info