
बिलासपुर – तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बीजेपी नेता की गाड़ी को मारी टक्कर मार दी। बीजेपी नेता और विधायक प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप जूदेव ने ट्रेलर से हमले का आरोप लगाया है।
घटना सरगांव के पास हुई है। इस टक्कर से जूदेव बाल बाल बचे है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी है। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ यह रोड एक्सीडेंट का मामला है। जबकि जूदेव इसे अपने ऊपर हमला बता रहें हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर मध्यप्रदेश के सतना ज़िले का निवासी है। वह ट्रेलर में सीमेंट लेकर जा रहा था।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info