अच्छी ख़बरछत्तीसगढ़बिलासपुर

CG Home Gaurd Recruitment:– होमगार्ड के 465 पदों पर 10 साल बाद हो रही भर्ती, 16 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

CG Home Gaurd Recruitment:– बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए 200 पद पुरुष नगर सैनिकों के और 265 पद महिला नगर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी।

बिलासपुर। 10 साल बाद राज्य सरकार नगरसेना के रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए 465 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। 465 पदों हेतु लगभग 21 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए हैं। भरनी परसदा स्थित अग्निशमन मैदान में आगामी 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती की प्रक्रिया संपन्न होगी। आज कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
   अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के डीआईजी एसके ठाकुर ने बताया कि स्वीकृत 465 पदों में 200 पद नगर सैनिकों के और 265 पद महिला छात्रावासों के लिए महिला नगर सैनिक शामिल हैं। प्रतिदिन लगभग 1500 उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा मैदान में होगी। दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। पुरूष उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद और ऊंची कूद की होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर को छोड़कर शेष तीनों प्रतियोगिताएं होंगी। नगर सैनिको के 2 सौ पदों में बिलासपुर जिले के लिए 75 पद, मुंगेली के लिए 25, जीपीएम 25, रायगढ़ 25, कोरबा 25 और जांजगीर 25 शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों को कॉल लेटर तिथिवार जारी कर दिया गया है। उन्हें दक्षता परीक्षण के दौरान जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, हेवी वाहन ड्राइविंग लाईसेंस, संभाग स्तरीय अथववा उच्च स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र साथ लेकर पहुंचना होगा।

   कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। भर्ती मैदान का समतलीकरण, मैदान की घेराबंदी एवं बैरिकेडिंग, विभिन्न इवेन्ट के लिए जरूरी व्यवस्था, मेडिकल टीम, पेयजल, कूड़ादान चलित शौचालय एवं भर्ती मैदान में एवं उसके आस-पास कानून एवं व्यवस्था एवं यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, एसडीएम ज्योति पटेल, जिला कमाण्डेन्ट दीपांकुर नाथ तखतपुर के सीईओ एवं सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना आदि अधिकारी मौजूद थे।
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button