
रायपुर, 24 मई: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से खाली चल रहे पुलिस महानिदेशक (DGP) के नियमित पद की नियुक्ति अब अंतिम चरण में है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों — वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता — के नामों वाला पैनल भेजा है। इस सूची में अरुणदेव गौतम को नियुक्ति का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
अरुणदेव गौतम की मजबूत पकड़
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुणदेव गौतम वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक डीजीपी हैं। उनका माओवादी प्रभावित इलाकों में सफल अभियान चलाने का अनुभव उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है। उन्होंने पुलिस बल में स्थिरता और निरंतरता बनाए रखने के साथ–साथ पुलिस सुधारों और आधुनिकीकरण में भी अहम भूमिका निभाई है। राज्य सरकार की प्राथमिकता भी गौतम को ही अधिक माना जा रहा है।

1994 बैच के हिमांशु गुप्ता को यूपीएससी की अंतिम सूची में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी नियुक्ति की संभावना गौतम की तुलना में कम है। गुप्ता प्रशासनिक दक्षता और निष्पक्ष सेवा के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिरता और अनुभव को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।
चयन प्रक्रिया और तकनीकी कारणों से नाम हटाना
इससे पहले राज्य सरकार ने विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) को चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे थे — अरुणदेव गौतम, पवन देव, जीपी सिंह और हिमांशु गुप्ता। लेकिन यूपीएससी ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से जीपी सिंह का नाम अंतिम सूची से हटा दिया और पवन देव को भी शामिल नहीं किया।
नियुक्ति का महत्व
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, नियमित डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी की चयन प्रक्रिया से होकर ही होती है। इस प्रक्रिया में सेवा अवधि, सेवा रिकॉर्ड की निष्पक्षता और प्रशासनिक क्षमता जैसे मानदंड देखे जाते हैं। यह नियुक्ति माओवाद विरोधी अभियान, पुलिस आधुनिकीकरण और भ्रष्टाचार नियंत्रण में नए सुधारों की दिशा तय करेगी।
आगे की प्रक्रिया
गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच समन्वय के बाद जल्द ही इस नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है, जिससे छत्तीसगढ़ को लंबे समय बाद स्थायी और नियमित डीजीपी की कमान मिलेगी।
संक्षिप्त जानकारी:
अरुणदेव गौतम: 1992 बैच के आईपीएस, माओवादी प्रभावित इलाकों में अभियानों के सफल नेतृत्वकर्ता, वर्तमान कार्यवाहक DGP।
हिमांशु गुप्ता: 1994 बैच के आईपीएस, प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं, अंतिम सूची में शामिल।
Live Cricket Info