अच्छी ख़बरछत्तीसगढ़जीवन परिचयबिलासपुर

IPS Rajnesh Singh Journey,कौन हैं IPS रजनेश सिंह जानिए

IPS Rajnesh Singh Journey: – छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के उन अफसरों में IPS रजनेश सिंह का नाम सबसे आगे लिया जाता है, जिन्होंने मेहनत, अनुशासन और बेखौफ कार्यशैली से खुद को साबित किया है। DSP से शुरू हुआ उनका सफर आज बिलासपुर SSP की जिम्मेदारी तक पहुंच चुका है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभालने से लेकर भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तक, उन्होंने हर चुनौती को मजबूती से लिया है। यह कहानी है 2012 बैच के आईपीएस रजनेश सिह की है जो सिर्फ वर्दी नहीं पहनते हैं बल्कि उस जिम्मेदारी को भी निभाने है जो वर्दी के साथ आती है।

IPS Rajnesh Singh: Biography, Career & Police Service Journey: – बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा में अनुशासन और तेजतर्रार कार्यशैली के लिए चर्चित आईपीएस रजनेश सिंह को हाल ही में राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), बिलासपुर के पद पर पदोन्नत किया गया है। 1997 में डीएसपी से सेवा की शुरुआत करने वाले रजनेश सिंह आज नक्सल मोर्चे से लेकर भ्रष्टाचार-रोधी कार्रवाई तक में अपनी कड़ी और प्रोफेशनल पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

🎓 DSP से IPS बनने तक का सफर

रजनेश सिंह ने 1997 में राज्य पुलिस सेवा (DSP) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। लगभग डेढ़ दशक तक जिलों में सेवा देने के बाद उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास की और 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी बने। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने रायपुर, धमतरी, बस्तर, नारायणपुर जैसे जटिल और चुनौतीपूर्ण जिलों में एसपी पद की जिम्मेदारी संभाली।

नक्सल और ATS ऑपरेशनों में फ्रंटलाइन नेतृत्व
• नारायणपुर और बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी-विरोधी अभियानों की रणनीति और क्रियान्वयन में निर्णायक भूमिका निभाई।
ATS (Anti-Terror Squad) में रहते हुए पटना-बोधगया विस्फोट मामले के
आतंकवादियों की गिरफ्तारी और नेटवर्क तोड़ने में विशेष योगदान दिया।
• ACB (Anti-Corruption Bureau) में भी SP के रूप में पदस्थ रहे, जहाँ उन्होंने कई चर्चित भ्रष्टाचार के मामलों में जांच कर सख्त कार्रवाई की।

  रतनपुर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, तोखन साहू बोले – बाग़ियों से कोई फ़र्क़ नहीं!

🏅 सम्मान और पदोन्नति
2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे गए रजनेश सिंह को 2025 में राज्य सरकार द्वारा सेलेक्शन ग्रेड में SSP पद पर पदोन्नत किया गया है।
• उनकी यह पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से प्रभावशील मानी गई है। इसके तहत उन्हें लेवल‑13 (₹1,23,100 – ₹2,15,900) वेतनमान मिला है

🚨 बिलासपुर में सक्रियता और रणनीति

फरवरी 2024 में बिलासपुर SP के रूप में पदभार ग्रहण करते ही रजनेश सिंह ने स्पष्ट कर दिया था – “माफिया, नशाखोरी और पुलिस की लापरवाही अब नहीं चलेगी।”
उन्होंने:
• अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए,
• महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी,
• और “112 आपातकालीन सेवा” की रिस्पॉन्स टाइम को सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उन्होंने हेलमेट बाइक रैली का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्षमता की पहचान

क्षेत्र भूमिका
नक्सल ऑपरेशन माओवादी विरोधी अभियानों में कमांड नेतृत्व आतंकवाद रोध ATS में हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी व इंटेलिजेंस कोऑर्डिनेशन
भ्रष्टाचार उन्मूलन ACB में सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई
जनसंवाद थानों में जनसुनवाई, पेट्रोलिंग, टीम वर्किंग कल्चर को बढ़ावा

IPS रजनेश सिंह एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने ज़मीनी स्तर से लेकर प्रशासनिक नेतृत्व तक पुलिसिंग के हर आयाम में खुद को साबित किया है। आज वह बिलासपुर के SSP के रूप में ना सिर्फ जिले की कानून व्यवस्था को दिशा दे रहे हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिसिंग के लिए एक कठोर लेकिन जनोन्मुखी प्रशासनिक मॉडल भी प्रस्तुत कर रहे हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button