Bilaspur News:– एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए आरक्षक का वीडियो वायरल, आरोपी के परिजनों से जेल न भेजने के नाम पर वसूली

Bilaspur News:– एक बदमाश के परिजनों से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने आरोपी को गुंडा लिस्ट में शामिल करने और जेल भेजने का भय दिखाकर रिश्वत ली थी। वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Bilaspur। रिश्वतखोरी का यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जो आरक्षक नजर आ रहा है, उसका नाम गजपाल जांगड़े बताया गया है, जो वर्तमान में पचपेड़ी थाने में पदस्थ है। आरोप है कि उसने एक बदमाश के परिजनों को धमकाया कि उनके बेटे का नाम गुंडा लिस्ट में जोड़कर जेल भेज देगा, अगर उन्होंने तय रकम नहीं दी। डर के कारण परिजनों ने एक लाख रुपए देने पर सहमति जताई।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक पैसे लेने के लिए स्वयं आरोपी के घर मानिकचौरी पहुंचा था। वहीं घर के अंदर उसने नकद रकम ली, जिसका वीडियो परिजनों ने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरक्षक नोट गिनते हुए बार–बार पैसे को पलटता है ताकि कोई कमी न रह जाए।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है। एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा— वीडियो की जांच कराई जाएगी, और यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो दोषी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल के बिलासपुर दौरे के चलते पुलिस अधिकारी फिलहाल प्रोटोकॉल ड्यूटी में व्यस्त हैं, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
Live Cricket Info


