KORBAअपराधछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहर

Korba News:– भाजपा नेता की कार में घेरकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से किया हमला, एसपी मौके पर

Korba News:– कोरबा जिले में आज सुबह भाजपा नेता अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

Korba कोरबा। जिले के जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। कोरबा निवासी भाजपा नेता अक्षय गर्ग की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच एक काले रंग की कार में सवार तीन अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और अचानक अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हमलावरों ने धारदार हथियारों से अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ सहित शरीर के कई हिस्सों पर वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी कार से मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद मजदूरों और ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

  छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में छापेमारी

अक्षय गर्ग कटघोरा क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला के निवासी थे। वे भाजपा के सक्रिय नेता होने के साथसाथ पूर्व में जनपद सदस्य और जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। इसके अलावा वे ठेकेदारी कार्य से जुड़े थे और ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का ठेका उनके पास था।

घटना की जानकारी मिलते ही अक्षय गर्ग के परिजन और समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश है या फिर व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता, लेकिन पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button