कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहर

Korba News:– तांत्रिक क्रिया में तीन मौतों के मामले में आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिए अहम दिशा-निर्देश

Korba News:– कोरबा में स्क्रैप कारोबारी सहित तीन लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में आज बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।

Korba कोरबा। कोरबा जिले के कुदरी क्षेत्र में बुधवार की शाम से रात तक अशरफ मेमन के फार्म हाउस में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने शहर में हड़कंप मचा दिया। मृतकों में फार्म हाउस मालिक अशरफ मेमन, सुरेश साहू और नीतीश कुमार शामिल हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह घटनातंत्रमंत्रक्रिया से जोड़कर देखी जा रही है, लेकिन जो लोग अशरफ को जानते थे, उनका मानना है कि वह खुद इस जाल में फंसने वाला नहीं था। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मिली जानकारी के अनुसार, इस तांत्रिक क्रिया के लिए बिलासपुर से राजेंद्र नामक बैगा अपने चार साथियों और एक वृद्ध के साथ आया था। उनका उद्देश्य फार्म हाउस में झरन विधि करना बताया गया। कमरे के अंदर बैगा ने तीनों पीड़ितों को लगभग 10-10 मिनट के अंतराल पर बुलाया।

शाम 7 बजे तक जब कोई बाहर नहीं निकला, तो बाहर खड़े बैगा के साथी पूछताछ करने लगे। इसके बावजूद बैगा जवाब टालता रहा और पीड़ितों को अस्पताल ले जाने से मना करता रहा। उसने बारबार कहा कि मंत्र क्रिया जारी है। अंततः रात 10 बजे तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

झरन विधि की आशंका:

सूत्रों के मुताबिक, झरन विधि में नींबू और नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल किया गया। मृतकों को यह विश्वास दिलाया गया कि गले में नींबू फंसाकर रस्सी खींचने से आर्थिक लाभ मिलेगा। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि इसी दौरान सांस की नली पर दबाव पड़ने से तीनों की मौत हुई।

  कल्याण कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्र नेताओं का हंगामा, तोड़ी कुर्सियां

संदेह और जांच के एंगल:

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई साजिश या निजी रंजिश तो नहीं थी। विषाक्त पदार्थ देने का भी शक जताया गया है, क्योंकि क्रिया में शामिल बैगा स्वयं सुरक्षित रहा। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, और मृतकों के आपसी संबंध तथा किसी रंजिश के पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

आईजी पहुंचे कोरबा:

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसपी सिद्धार्थ तिवारी को जांच में जरूरी दिशानिर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

शहर में हड़कंप:

अशरफ मेमन कोरबा के बड़े स्क्रैप कारोबारियों में गिने जाते थे। उनके अलावा सुरेश साहू और नीतीश कुमार की भी मौत हुई है। मृतकों के परिवार और शहरवासी इस रहस्य के खुलासे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना तंत्रमंत्र क्रिया के कारण हुई या जानबूझकर की गई साजिश थी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button