Korba News:–तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा कर पलटने से कार सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Korba कोरबा। तेज रफ्तार कार के चालक ने झपकी लगने पर कार को डिवाइडर में चढ़ा दिया। जिससे कार पलट गई। हादसे में युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला पाली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी चैतमा क्षेत्र का है।
कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास ओम फ्लैट्स की निवासी मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। कोरबा के एक कपल का प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आर्डर मिलने पर वह पहले कोरबा से सियाज कार से बिलासपुर गई और बिलासपुर से फिर ट्रेन से मनाली गई थी। उनके साथ फोटोग्राफर का काम करने वाला देवराज भी गया हुआ था। प्री वेडिंग फोटोशूट का काम निपटाना के बाद सभी ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे। यहां स्टेशन में खड़ी कार सियाज से कोरबा वापस लौट रहे थे।

वापसी में देवराज कर चला रहा था जबकिदोनों युवतियां मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर थकान के चलते पिछली सीट पर सो रहे थे। गाड़ी जब पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री के पास दोपहर 3:00 बजे पहुंची तो ढलान पर ओवर स्पीड गाड़ी के चालक देवराज को झपकी आने के चलते वह गाड़ी नियंत्रित नहीं कर सका और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि सियाज कार पूरी तरह चपट गई और कर के पीछे बैठी दोनों युवतियों की मौत हो गई। वहीं चालक देवराज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से चालक को अस्पताल भेजा। वही पंचनामा बना शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लड़कियों के घरवालों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।

