Korba Triple Death Mystery: – कोरबा में तंत्र-मंत्र कांड: करोड़ों का लालच, झाड़फूंक की रात और तीन लाशें—कबाड़ व्यवसायी सहित तीन की संदिग्ध मौत ने मचाया हड़कंप, चार संदिग्ध पकड़े गए

Korba News:– कोरबा में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बरबसपुर इलाके के पास स्थित एक फार्म हाउस से शहर के नामी कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की रहस्यमयी मौत की सूचना मिली। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि तंत्र–मंत्र के जरिए पांच लाख रुपए को पचास गुना बढ़ाकर 50 करोड़ बनाने के झांसे में तीनों लोग किसी अनुष्ठान में शामिल हुए थे। इसी दौरान संदिग्ध रूप से जहरखुरानी होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से पहुंचे एक बैगा और उसकी टीम ने यह दावा किया था कि वह तांत्रिक क्रिया के जरिए रकम को कई गुना बढ़ा देगा। इसी कृत्य के लिए कुदरी गांव स्थित अशरफ मेमन के फार्म हाउस में पूजा रखी गई थी, जहां देर रात तीनों लोगों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन शवों को लेकर सीधे न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां कुछ ही देर में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

फार्म हाउस पर तंत्र–मंत्र की गतिविधियों की पहले भी चर्चा
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां तंत्र–मंत्र जैसी गतिविधियां पहले से ही चर्चा में रहती थीं। घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण में मृतकों के शरीर पर घाव और चोट जैसे निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला और संदिग्ध बन गया है।
पुलिस ने फॉर्म हाउस से कुछ संदिग्ध सामग्री जब्त की है जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
चार संदेही हिरासत में, कई बिंदुओं पर जांच जारी
उरगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पुलिस तंत्र–मंत्र, आर्थिक विवाद, पुराने संबंध, तथा किसी सुनियोजित साजिश जैसे सभी संभावित एंगल खंगाल रही है।
परिजनों का आरोप – पहले प्रताड़ित किया गया, फिर हत्या
अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—
“तीनों को पहले जानबूझकर यातनाएं दी गईं और उसके बाद तंत्र–मंत्र के नाम पर कोई जहरीली चीज खिलाई गई।”
परिजनों और मौजूद लोगों में भारी गुस्सा देखा गया।
पैसा पचास गुना करने का लालच बना मौत का कारण?
अशरफ मेमन लंबे समय से कबाड़ कारोबार से जुड़े थे और आसपास के जिलों में उनकी पहचान एक प्रभावशाली कारोबारी के तौर पर होती थी। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से आए बैगा ने 5 लाख को 50 गुना बढ़ाकर 50 करोड़ करने का दावा किया था। इसी दावे के तहत फार्म हाउस में पूजा–पाठ का आयोजन हुआ, जहां कथित तौर पर प्रसाद या किसी पेय पदार्थ में जहर मिलाकर तीनों को दिया गया।
परिजनों ने इसे सीधी-सीधी हत्या बताया है।
पोस्टमार्टम और डिजिटल एविडेंस से खुलेगा सच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य स्पष्ट होंगे।
इसके अलावा—
• कॉल डिटेल रिकॉर्ड
• मोबाइल लोकेशन
• वैज्ञानिक साक्ष्य
• बरामद सामग्री की जांच रिपोर्ट
इन सभी तथ्यों के आधार पर आगे की दिशा तय होगी।
सीएसपी भूषण एक्का ने क्या कहा
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया—
“रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल लाए गए थे। पहुंचने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक रूप से मामला जहरखुरानी का लग रहा है। कई कोणों से जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने पर ही सामने आएगी।”
यह वारदात न केवल तंत्र–मंत्र के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े को उजागर करती है, बल्कि इस बात पर भी सवाल उठाती है कि आखिर कब तक अंधविश्वास और लालच लोगों की जान लेता रहेगा। पुलिस जांच इस पूरे प्रकरण की असल सच्चाई सामने लाएगी।
Live Cricket Info
