
कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार में श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में मंत्रीजी प्रदर्शन कर रही महिलाओं को कहते नजर आ रहे है…. शांति से बात करत हन, शासन प्रशासन तुंहर सहयोग करत हे अऊ ज्यादा हेकड़ी म रइहा न त पुलिस बलवा के बाहर फेंकवा देबों, लगाओ पुलिस…
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के इस वायरल वीडियों के बाद जहां प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। तो दूसरी तरफ सीधे और सरल व्यक्तित्व के धनी कहे जाने वाले मंत्री लखन देवांगन के इस वीडियों को देखने के बाद लोग ये भी कहते नजर आ रहे है ….मंत्रीजी आप तो ऐसे न थे ?
गौरतलब है कि कोरबा जिला में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के नाम पर फ्लोरा मैक्स कंपनी के संचालकों ने करोड़ों रूपये की ठगी की है। हजारोें की संख्या में महिलाओं के नाम पर लोन निकलवाने के बाद कंपनी करीब 120 करोड़ रूपये की ठगी कर फरार हो गयी। बैंक लोन के कर्ज में डूबी महिलांए अब लोन माफ कराने को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही है। पिछले 6 दिनों से आईटीआई चौक पर महिलांए आमरण अनशन कर रही है। रविवार को आंदोलन कर रही महिलाओं ने उस वक्त बड़ा बवाल कर दिया, जब धरना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम वनवासी कल्याण आश्रम में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

मंत्री नेताम के साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे। बस फिर क्या था धरना स्थल से हजारों की संख्या में महिलांए वनवासी आश्रम के गेट पर जाकर बैठ गयी। पुलिस महिलाओं को हटाने का प्रयास करती, इसी बीच महिला पुलिस कर्मियों के साथ महिलाओं ने झूमाझटकी शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर बवाल मच गया। महिलाओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंत्री की कार के सामने ही धरने पर बैठ गयी और लोन की राशि को माफ करने की मांग करने लगी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियों के बाद अब विपक्ष को बैठे-बिठाये मुद्दा मिल गया है। जिसे लेकर अब प्रदेश में एक बार फिर राजनीति शुरू हो गयी है।
मंत्री के PSO ने महिलाओं को धकेलते हुए रास्ते से हटाया…
लोन माफ करने की मांग को लेकर मंत्री का रास्ता रोककर बैठी महिलाओं को पहले तो पुलिस बल द्वारा मौके से हटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान कई महिलांए मंत्री रामविचार नेताम और लखनलाल देवांगन की गाड़ी के सामने आकर गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगी। वायरल वाीडियों में देखा जा सकता है कि महिला बल कम होने के कारण मंत्री की सुरक्षा में तैनात पीएसओं महिलाओं को पकड़कर पीछे धकेलते नजर आ रहे है। इस दौरान एक महिला को पकड़कर एक पीएसओं ने पीछे धकेल दिया। जिससे नाराज महिला पीएसओं का कालर पकड़ लेती है। इसके बाद पीएसओं भी महिला के गर्दन को पकड़कर उसे पीछे धकेलने लगता है।
मंत्री नेताम ने कह दिया कर्जा माफ नही होगा !
वनवासी आश्रम में करीब 2 घंटे तक चले इस बवाल के बाद दोनों मंत्री रामविचार नेताम, लखनलाल देवांगन एसपी-कलेक्टर के साथ महिलाओं के पास पहुंचे। मंत्री ने महिलाओं से चर्चा की तो उन्होने खुद के साथ स्वरोजगार के नाम पर ठगी होने की बात कही। महिलाओं ने अपनी तकलीफ बताते हुए कहा कि बैंक अब उन पर अनावश्यक लोन पटाने के लिए दबाव डाल रहा है। इसलिए सरकार उनके लोन को माफ करवा दे। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने तर्क दिया कि यहां बड़े-बड़े लोगों का लोन माफ नही हो सका। मंत्री की इस बात पर महिलाओं ने उल्टे कह दिया कि यहां बड़े लोगों का ही लोन माफ होता है, हम छोटे लोगों की कोई सुनवाई नही है।
मंत्री देवांगन के बोल पर भड़क गयी महिलांए कहा……!
मंत्री नेताम और महिलाओं की चर्चा बिगड़ते देख मंत्री लखनलाल देवांगन बीच चर्चा में एंट्री लेते है। सरल और सहज व्यवहार वाले मंत्री देवांगन ने पहले तो महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं के अड़ियल रवैये को देखकर मंत्री देवांगन ने कह दिया….सुन शांति से बात करत हन, तुमन के सहयोग करत हे शासन-प्रशासन और ज्यादा हेकड़ी म रहिया न त पुलिस ले उठवा के फिकवा देबो…! मंत्री लखन देवांगन की इन बातों को सुनने के बाद महिलांए और भड़क गयी। महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि फ्लोरा मैक्स के उद्घाटन में मंत्रीजी मुख्य अतिथि बने थे। जिसे देखकर उन्हे कंपनी सरकारी योजना से जुड़ी लगी और उन्होने लाखों का लोन लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए पैसा दे दिया। अब जब वे लोन के कर्ज में डूब गयी है, तो मंत्री उनका साथ नही दे रहे है।


