ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरलापरवाही

लखनी देवी मंदिर पहाड़ी धधक रही है, दमकल नदारद — विष्णु राज में CMO कुंभकर्णी नींद में, फोन तक नहीं उठा… आग निगल रही पहाड़ी, पहले भी गई थीं जानें, जिम्मेदार मस्त, जनता त्रस्त!

पहाड़ी में लगी आग, CMO साहब का फोन नहीं उठ रहा, फायर ब्रिगेड टीम भी नहीं पहुंची मौके पर कर्मचारी की आग में झुलसकर हो चुकी है मौत, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ा खतरा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर।शनिवार दोपहर रतनपुर की लखनी देवी मंदिर के पीछे स्थित पहाड़ियों में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आग तेजी से फैलती जा रही थी, ग्रामीण बस्तियों पर खतरा मंडरा रहा थालेकिन नगर पालिका के CMO खेल पटेल कॉल रिसीव करने तक की ज़हमत नहीं उठा रहे थे!

जी हां, फोन जा रहा थामगर CMO साहब फोन उठाने लायक हाल में नहीं थे।
स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों ने बारबार संपर्क किया, पर अफसर साहब ने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया। इस बीच फायर ब्रिगेड का कहीं अतापता नहीं था, और आग पर काबू पाने के लिए डायल 112 और अस पास के लोग संघर्ष करते रहे

पहले जा चुकी है जान!


बता दें कि इसी पहाड़ी में एक साल पहले महामाया मंदिर ट्रस्ट के एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है जब वह आग बुझाने के दौरान झुलस गया था। बावजूद इसके, आज तक जिमेदारों ने इस क्षेत्र में फायर सेफ्टी के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए हैं ,लगता है जिम्मेदार कोई बड़े अनहोनी का इंतजार कर रहे है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button