सीपत एनटीपीसी में बड़ा हादसा, एयर हिटर मेंटेनेंस के टूटने से दबे मजदूर, तीन की मौत, 10 से 15 घायल

सीपत एनटीपीसी में बड़ा हादसा, एयर हिटर मेंटेनेंस के टूटने से दबे मजदूर, तीन की मौत, 10 से 15 घायल
Bilaspur News:– सीपत एनटीपीसी के यूनिट क्रमांक 5 में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। लोहे का भारी-भरकम प्री एयर हीटर प्लेटफार्म अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे 10 से 15 मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हैं।
Bilaspur बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत प्लांट के यूनिट नंबर 5 में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, शटडाउन के दौरान मेंटेनेंस का काम चल रहा था। उसी दौरान लोहे के भारी प्लेटफार्म को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच तकनीकी गड़बड़ी के चलते चैन टूट गई और पूरा स्ट्रक्चर मजदूरों के ऊपर आ गिरा।
घटना के वक्त बॉयलर यूनिट के अंदर लगभग 10 से 15 मजदूर कार्यरत थे। इनमें से तीन मजदूरों की मौत की सूचना है, वहीं कई अन्य घायल हुए हैं। एनटीपीसी प्रबंधन ने हालांकि फिलहाल सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है।
घटना में घायल मजदूर सीपत क्षेत्र के पोड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कार्य जारी है और मृतकों की सही संख्या की पुष्टि रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही हो सकेगी।
इस हादसे ने फिर एक बार एनटीपीसी प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय मजदूर संगठनों ने इसे लापरवाही का नतीजा बताया है और उचित मुआवजा तथा जांच की मांग की है