Kawardha News:– नकली देशी प्लेन मदिरा बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

Kawardha News:– कबीरधाम पुलिस ने नकली देशी प्लेन मदिरा तैयार कर ग्रामीणों को भट्टी शराब के नाम पर बेचने वाले खतरनाक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो झारखंड से नकली पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल पर्ची, केमिकल और ढक्कन मंगाकर शराब का नकली उत्पादन कर रहे थे। यह शराब स्वास्थ्य के लिए घातक थी और इसके सेवन से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते थे।
Kawardha कवर्धा। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई। एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक और डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में, थाना बोड़ला एवं चौकी पोड़ी पुलिस, साइबर टीम और फील्ड स्टाफ ने मिलकर गिरोह के पूरे नेटवर्क को तहस-नहस किया।
साइबर टीम की भूमिका इस कार्यवाही में विशेष रूप से सराहनीय रही। तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल, मैपिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस को गिरोह के लोकेशन, सप्लाई चैन और सहयोगियों की पूरी जानकारी मिली। तत्परता से दबिश देकर ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के मकान पर नकली शराब का प्लांट पकड़ा गया।
गिरोह के सदस्य लंबे समय से दूसरे राज्यों से पैकिंग सामग्री, ढक्कन, होलोग्राम, केमिकल और स्पिरिट मंगवाकर नकली देशी प्लेन शराब तैयार कर ग्रामीण इलाकों में असली शराब की कीमत में बेच रहे थे।
जप्त सामग्री:
• 49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा (कुल 8820 एमएल)
• नकली स्टिकर 6 बंडल
• नकली होलोग्राम 8 पेज
• खाली पाव बोतलें 7 बोरी
• नकली प्रिंटेड ढक्कन
• 42 जरीकेन × 25 लीटर
• पानी के 19 जार
• 3 बॉटलिंग मशीन
• अन्य अवैध पैकिंग सामग्री
गिरफ्तार आरोपी:
1. नंद कुमार कुर्रे, पिता फागू राम, उम्र 34 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
2. इस्लाम उर्फ सुद्दू, पिता अरमान खान, उम्र 45 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
3. शेख साजिद, पिता शेख सिकंदर, उम्र 28 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी, पिता मालिकराम, उम्र 26 वर्ष, कुसुमघटा, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम
पूछताछ में पता चला कि गिरोह में दो और स्थानीय साथी शामिल थे। इनमें से एक को मादक पदार्थ गांजा प्रकरण में कल ही जेल भेजा गया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही है।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि नकली पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल पर्ची, केमिकल और ढक्कन झारखंड से उनके साथियों द्वारा उपलब्ध कराए जाते थे। यह पुष्टि करता है कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित था। पुलिस अन्य राज्यों के अपराधियों की संलिप्तता की जांच भी कर रही है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क आबकारी अधिनियम तथा धारा 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब, नकली मदिरा निर्माण, विषैले रासायनिक पदार्थों के उपयोग या जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके अंतरराज्यीय नेटवर्क की जड़ तक पहुंचकर उन्हें समाप्त किया जाएगा।
इस कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी बोड़ला रूपक शर्मा, साइबर प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, चौकी प्रभारी पोड़ी उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, प्रआर. खूबीराम साहू, प्रआर. छत्रपाल सिंह, आर. श्याम हीरा पांडेय, रामझुल ध्रुव, नरेन्द्र चंद्रवंशी, महिला आर. हुलसी चंद्रवंशी, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, वैभव कलचुरी, आरक्षक संदीप शुक्ला, लेखा चंद्रवंशी, नारायण पटेल, गज्जू सिंह राजपूत, नेम सिंह राजपूत, शैलेंद्र निषाद, अमित ठाकुर, रवि आदिले, सहायक आरक्षक नरेन्द्र चंद्रवंशी।



Live Cricket Info


