नगरिय निकाय चुनाव में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 380 लीटर महुआ शराब जब्त, 4254 किलो लाहन नष्ट

बिलासपुर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में जिलेभर में छापेमारी की गई। इस दौरान 14 स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें 380 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जबकि 4254 किलो महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई
शुष्क दिवस के दौरान शराब की अवैध बिक्री रोकने और पंचायत चुनाव में मदिरा के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई। सूदनपारा, लोकबन्ध, केंदा, बोदरी, चकरभाठा, बिरकोना, भिल्मी, सीपत, बेल्हा और यदुनंदन नगर सहित कई इलाकों में छापेमारी की गई।

छापे में बरामदगी का विवरण:
छापे मारे गए – 14 प्रकरण कायम – 14 जब्त महुआ शराब – 380 लीटर नष्ट किया गया महुआ लाहन – 4254 किलो अजमानतीय प्रकरण – 06 जमानतीय प्रकरण – 08
आरोपियों पर मामला दर्ज, कुछ गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान 6 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती मामले दर्ज किए गए, जबकि 8 अन्य के खिलाफ जमानती प्रकरण दर्ज किए गए। कई स्थानों पर लावारिस हालत में शराब बरामद की गई, जिस पर 34(1)(क)(च) व 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, समीर मिश्रा, छवि पटेल, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, रमेश दुबे, नेतराम बंजारे, ऐश्वर्या मिंज सहित मुख्य आरक्षक और आरक्षक की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पंचायत चुनाव में शराब खपाने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री को पूरी तरह रोका जाएगा, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
Live Cricket Info