Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

ज़हरीली शराब पीने से ग्रामीणों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस

कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है, वहीं मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली।

इन लोगों की हुई मौत

  1. देव कुमार पटेल
  2. शत्रुहन देवांगन
  3. कन्हैया पटेल
  4. कोमल लहरे
  5. बलदेव पटेल
  6. कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
  7. रामू सुनहले

हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि, 7 से 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग सिम्स में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है। बीते एक हफ्ते से शराब की वजह से मौत का सिलसिला चल रहा है।
गांव में हुई मौत को लेकर प्रशासन का कहना है, कि दो से तीन दिन में 4 से 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है
आज लोफ़न्दी के सरपंच के भाई की मौत हुई है, तब अंतिम संस्कार से पहले मर्ग पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया हैं। मृतकों में 2 की रिपोर्ट नॉर्मल है, ऐसा बताया जा रहा है। अफसरों का कहना है, कि 5 फरवरी को कोनी में शादी का कार्यक्रम था, जिसमें मृतक और परिवार के लोग शामिल हुए थे और खाना खाए थे। इसके पहले तालाब से मछली मारकर भी खायें है, अभी जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

  CG:–विभिन्न जगहों पर सर्राफा व्यवसाईयों के यहां चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह को पुलिस ने टैटू के सहारे चिन्हित कर गांव में राशन कार्ड–आधार कार्ड बनाने वाला बन पहुंच किया गिरफ्तार

कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई

कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। विधायक दिलीप लहरिया को जांच टीम का संयोजक बनाया गया है। टीम के सदस्य प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। वहां लोगों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।

दिलीप लहरिया विधायक, कोटा संयोजक
अटल श्रीवास्तव विधायक, कोटा सदस्य
विजय केशरवानी पूर्व विधायक, बेलतरा सदस्य
सियाराम कौशिक पूर्व विधायक सदस्य
रश्मि सिंह पूर्व विधायक सदस्य
राजेंद्र साहू पूर्व प्रत्याशी, बेलतरा सदस्य

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button