अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने 6 माओवादियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

नारायणपुर, – छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से ए.के. 47, एस.एल.आर. राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
सटीक आसूचना के बाद शुरू हुआ था अभियान
माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने एक व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान शुक्रवार दोपहर से ही रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
बरामद हुए माओवादियों के शव व हथियार
अब तक की कार्रवाई में 6 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानकारी सीमित
अभियान अब भी जारी है, और इसीलिए सुरक्षा बलों की रणनीति व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। अधिकारियों ने बताया है कि अभियान की समाप्ति के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से जारी की जाएगी।
अबूझमाड़ क्षेत्र की यह कार्रवाई नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों का मानना है कि मारे गए नक्सलियों में कुछ वांछित कमांडर भी हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि आगे की जांच में होगी।
Live Cricket Info