
Bilaspur News:– बदमाशों ने में रोड में संचालित दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार व उसके माता-पिता की बेसबॉल बैट से पिटाई कर दी। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Bilaspur बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों का आतंक बदस्तूर जारी हैं। बदमाशों ने पुरानी रंजिश में भरे बाजार मुख्य मार्ग पर संचालित दुकान में घुसकर परिवार पर बेसबॉल व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ज्वाली पुल जूना बिलासपुर के पास ऋषभ गोरख की चुना की दुकान है। मेन रोड़ में कटनी का चूना नाम से दुकान वह संचालित करता है। दुकान में ऋषभ और उसके पिताजी बैठकर दुकान का संचालन करते हैं। ऋषभ गोरख की वर्ष 2023में दीपावली के समय प्रियांशु पाणिकर से लड़ाई हुई थी। मारपीट की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। जिसका मामला अदालत में लंबित है। इस बात की रंजिश पर 27 जुलाई की शाम करीबन 6:00 बजे जब ऋषभ गोरख दुकान में बैठा था तो प्रियांशु पाणिकर और उसके दो अन्य साथी हाथ में बेसबॉल बैट लेकर दुकान में पहुंचे। इस समय दुकान में ऋषभ के माता-पिता भी बैठे थे।
ऋषभ गोरख ने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रियांशु पाणिकर एवं उसके दोनों साथियों ने मुझे और मेरे माता-पिता को मां-बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए बेसबॉल बैठे एवं चाकू से मारपीट किए। बीच– बचाव करने आने पर माता-पिता को भी मारा गया। मारपीट करने के पश्चात सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। मारपीट से ऋषभ के पीठ,कमर, बाएं हाथ में चोट लगी। जबकि उसके पिता के दाहिने हाथ में व मां के कमर में चोट लगी।
5 दिन पुराने इस मामले का वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।ऋषभ की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
Live Cricket Info