ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़जरूरी खबरजांजगीरदेश - विदेशमनोरंजनराज्य एवं शहर

राज्योत्सव में नन्ही इधिका की धमक — 8 साल की बालिका ने गीत और नृत्य से बांधा समा, देखिए वीडियो

राज्योत्सव मंच पर छाई नन्ही इधिका शर्मागायन और नृत्य से जीता सबका मन, वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जांजगीरचांपा। राज्य उत्सव के तीन दिवसीय भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण इस बार रही जिले की नन्ही कलाकार इधिका शर्मा (आयु 8 वर्ष) हाई स्कूल मैदान में चल रहे इस सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर इधिका ने अपने गायन और छत्तीसगढ़ी नृत्य से ऐसा समा बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।

कम उम्र में भी इधिका ने जिस आत्मविश्वास और लयबद्धता के साथ प्रस्तुति दी, उसने मंच पर मौजूद हर व्यक्ति को प्रभावित किया। उनकी भावभंगिमाओं और स्वर की मधुरता ने यह एहसास दिलाया कि प्रतिभा उम्र की नहीं, समर्पण की मोहताज होती है।

इधिका ने अब तक कई प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। वर्ष 2022 में बिलासपुर के साईं नीति निलयम में आयोजित कार्यक्रम में गायन में तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर उन्होंने पहली बार अपनी पहचान बनाई। इसी वर्ष रायपुर के गोविंद लीला कला केंद्र में प्रस्तुति देकर उन्होंने दर्शकों से सराहना पाई।

वर्ष 2023 में एग्रीटेक कृषि मेला एवं जाजल्या देव लोक महोत्सव जांजगीरचांपा में इधिका ने अपनी लोकसंगीत और नृत्य प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।

  Bilaspur News:–  पीएससी के छात्र की लाश मिली डैम में तैरते हुए तीन दिनों से लापता था युवक, स्कूटी खड़ी थी डैम के स्टैंड में

उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि वर्ष 2024 में पुणे में आयोजित अखिल भारतीय नृत्य, कला एवं संगीत प्रतियोगिताभारत मेलामें रही, जहाँ उन्होंने गायन में प्रथम और भरतनाट्यम में तृतीय पुरस्कार हासिल किया।

इधिका ने विभिन्न स्कूलों और सांस्कृतिक मंचों पर भी अनेक प्रस्तुतियाँ दी हैं। गायन, वादन और नृत्य के प्रति उनका लगाव और समर्पण यह संकेत देता है कि वे भविष्य में कला जगत की एक चमकती पहचान बन सकती हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button