
Mahasamund महासमुंद। महासमुंद में एक ही घर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। चारों की लाश घर में मिली है। मृतक पति–पत्नी पुत्र और पुत्री है। आदिम जाति कल्याण विभाग का कर्मचारी और उसकी पत्नी तथा बच्चों की लाश मिली है। सूचना मिलने पर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।

बागबाहरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मृतक बसंत पटेल (42) का परिवार रहता था। परिवार में बसंत पटेल के अलावा उसकी पत्नी भारती पटेल(38) पुत्री सेजल पटेल(11) और पुत्र कियांश पटेल(4) रहते थे। आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा में मृतक बसंत पटेल प्यून था। आज सभी का परिवार घर में ही मृत पाया गया।
शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बागबाहरा के एच–2 बिल्डिंग के मकान नंबर पांच पर पूरा परिवार रहता था। उनका घर अंदर से बंद था। आज काफी देर तक के मकान नहीं खुला। बसंत पटेल दफ्तर भी नहीं गया था। उसके दफ्तर के लोगों ने उसे फोन किया और फोन रिसीव नहीं होने पर ऑफिस का एक कर्मचारी घर पहुंचा। घर अंदर से बंद था पर लगातार आवाज देने पर भी कोई दरवाजा खोल नहीं रहा था। बाजू की खिड़की से जाकर देखने पर बसंत पटेल का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। जबकि उसकी पत्नी और बच्चे बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग की अधिकारियों और पड़ोसियों को दी।
विभागीय अधिकारियों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक ही परिवार के चार की मौत की सूचना पर एसपी आशुतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे।
आशंका जताई जा रही है कि बसंत पटेल ने पहले जहर खिलाकर पत्नी और बच्चों को मारा होगा फिर खुद फांसी लगा ली होगी। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चला है नहीं मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
Live Cricket Info