छत्तीसगढ़

मारपीट के मामले में फरार आरोपी मौहसीन अली गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा थानों में वर्षों से लंबित मामलों की समीक्षा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे मारपीट के आरोपी मौहसीन अली उर्फ मौसन उर्फ मुसन अली पिता बाबर अली उम्र 42 वर्ष, निवासी राजा तालाब ईरानी डेरा, थाना सिविल लाइन रायपुर को गिरफ्तार किया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक और आयोग में नियुक्ति को मंजूरी

गौरतलब है कि प्रार्थी हांसन खान ने दिनांक 16 फरवरी 2023 को थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एलआईसी ऑफिस के पास खड़ा होकर मोबाइल पर अपनी मां से बातचीत कर रहा था, तभी आरोपी संकलेन अली ने गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपी संकलेन अली, समीर अली, जहीद अली और मौहसीन अली प्रार्थी के घर में घुसकर मारपीट करने लगे और बीच-बचाव करने आई हमीदा बेगम से भी मारपीट की गई थी।

 

 

प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में चार आरोपियों- संकलेन अली, समीर अली, जहीद अली और मजाहीर हुसैन उर्फ पालू अली को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की थी। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहा आरोपी मौहसीन अली महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को रायपुर लौटते समय घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मौहसीन अली को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस कार्रवाई में थाना सिविल लाइन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

  प्रसिद्ध गायक बाबा हंसराज रघुवंशी को सुनने उमड़ा जनसैलाब, भोलेबाबा के भजनों से झूम उठे भक्त

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button