
मिल रहा पक्ष में अपार समर्थन

जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 25 तेंदुआ,मटसगरा, मनहरी, सिरसा, कुसमुली से ग्राम पंचायत तेंदुआ के सरपंच ममता विनोद बंजारे ने आज कोटा जनपद पंचायत में पर्चा भरा l इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की सेवा का उद्देश्य को लेकर अपनी मंशा चुनाव में बताया l हमेशा से मैं लोगो के बीच मैं रहकर सामाजिक,धार्मिक सेवा को अपना विचार रखा हू l

सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के साथ मैने लोगो की समस्याओं को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया है जिसे मैं पूरा करूंगा, लोगो का मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर समर्थन मिल रहा है मैं अपने जीत के प्रति आश्वस्त हु l
इस क्षेत्र के आम नागरिक मौजूद रहे।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info