खनिज विभाग की कार्रवाई रेत का अवैध परिवहन करते 15 ट्रैक्टर ट्रॉली एक हाइवा किया जब्त


बिलासपुर / जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। खनिज विभाग ने बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र मे अवैध रेत वाहनों पर कार्रवाई की।

बिलासपुर जिला माइनिंग (खनिज) विभाग द्वारा ठेकेदार की फ्लाइंग स्क्वॉड के सहयोग से 15 रेत ट्रैक्टर ट्राली एक हाइवा अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े गए। इससे पहले भी 6 ट्रैक्टर ट्राली राजस्व विभाग द्वारा जब्त किया गया था, 13 रेत ट्रैक्टर व एक हाइवा क़ो पुलिस चौकी बेलगहना व 2 ट्रैक्टर क़ो केंदा चौकी में खड़े किए गए हैं। बेलगहना क्षेत्र में लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार राजनीतिक संरक्षण में खूब फल फूल रहा है।

इस कारोबार में बेलगहना क्षेत्र के ट्रैक्टर ट्राली व हाइवा खुलेआम रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार माइनिंग विभाग द्वारा कभी कभार एक-दो वाहनों को पकड़कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा किए जा रहे रेत के अवैध कारोबार से शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है।
यदि नेशनल हाईवे 45 रतनपुर से केंदा रोड तथा पंडरा पथरा से कोटा रोड पर माइनिंग विभाग द्वारा रात्रि मे जिम्मेदारी के साथ सघन गश्त की जाए तो दर्जनों रेत के अवैध रूप से चलते हुए हाइवा ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जा सकते हैं।
Live Cricket Info