घूसखोर पटवारी ACB के हत्थे चढ़ा 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन दुरुस्ती के नाम पर कर रहा था वसूली

सरकारी कुर्सी पर बैठा था एक पटवारी, लेकिन फाइलें सेवा नहीं—सौदे पर चलती थीं। जमीन से बहन का नाम हटवाने आया आम आदमी जब रिश्वत की मांग से टकराया, तो जवाब में झुका नहीं — लड़ पड़ा। और फिर वही घूस की गड्डी, उस पटवारी के गले का फंदा बन गई।
जांजगीर–चांपा | 17 जुलाई 2025 राजस्व विभाग की छवि एक बार फिर दागदार हुई है। पुटपुरा में पदस्थ पटवारी बालमुकुंद राठौर को जांजगीर स्थित पटवारी कार्यालय में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पुटपुरा निवासी सत्येंद्र कुमार राठौर अपनी जमीन से बहन का नाम हटवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन पटवारी बालमुकुंद ने फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 20,000 रुपये की मांग कर दी। परेशान होकर सत्येंद्र ने इसकी शिकायत ACB बिलासपुर से की।
ACB की टीम ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जांजगीर पहुंचकर ट्रैप ऑपरेशन शुरू किया। शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे हुए नोट दिए गए और उसे पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही बालमुकुंद ने नोट अपने हाथ में लिए, टीम ने तत्काल दबिश दी।
पानी में हाथ डुबाने पर केमिकल की प्रतिक्रिया से रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। नोट जब्त कर लिए गए और पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB की कार्रवाई के बाद हड़कंप
घटना के बाद से ही राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ACB की टीम ने सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। आरोपी पटवारी को जिला न्यायालय जांजगीर में पेश किया जाएगा।
प्रशासन से उठते सवाल:
क्या ये सिर्फ एक पटवारी का मामला है, या पूरी व्यवस्था में रिश्वतखोरी व्याप्त है? क्या अब विभागीय कार्रवाई कर घूसखोरों पर कठोर दंड सुनिश्चित होगा?
Live Cricket Info