Female Naxalite with a reward of Rs 1 crore arrested from TelanganaGood NewsINDIAKankerknowledgeable in many languages ​​including English-Hindi माओवादी गिरफ़्तार तेलंगाना हैदराबाद पुलिस किशन जी माओवादी नेता की मौत हिडमा नक्सली सुकमा बस्तर बीजापुर कांकेर नारायणपुर अबूझमाड़ आदिवासी युद्धअवकाशउदयपुरएसडीएम राहुल रजक बीजेपी सांसद भोजराज नाग भूत भ्रष्टाचार कमीशनखोरी कोयलीबेडा अंतागढ़कृषिखेल खिलाड़ी कबड्डी वॉलीबॉल चारगाँव बिलाईकछार रिंकी देवांगन लोक गायिका रंग झरोखाछत्तीसगढ़तिरछी - नज़रनियुक्तिन्यायपरीक्षाब्रेकिंगयुवराज पांडेय कथावाचक आदिवासी देवी देवता गिरफ़्तार एससीएसटी एक्ट अपराध आदिवासी समाज आंदोलन जेलहाथी समस्या

मंत्री जायसवाल ने जीपीएम जिले में 43 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण

मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ व जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ की घोषणा

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गौरेला पेंड्रा मरवाही । जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को 43 करोड़ 10 लाख 14 हजार रुपए की लागत के 37 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें भूमि पूजन के 32 करोड़ 38 लाख 10 हजार रुपए की लागत के 30 कार्य और 10 करोड़ 72 लाख 04 हजार रुपए की लागत के 7 लोकार्पण कार्य शामिल है। मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत तेंदूमूड़ा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने पूजा अर्चना के साथ विधिवत् भूमि पूजन किया।

 

मंत्री जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना मेरा पहला दायित्व है। उन्होंने मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ रूपए और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रूपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के बेहतर उपचार के लिए पिछले एक साल के भीतर जिले में 12 विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना की गई है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा कि चिंता मत करिए, विधायक लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भूमि पूजन हुए कार्यों को ठेकेदारों से जल्दि-जल्दि कराने कहा। उन्होंने कहा कि राशि की कमी नहीं है, विकास की गति चलती रहेगी।

 

 

 

कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव कुमार मरपची ने कहा कि बड़े गर्व एवं खुशी की बात है कि आज 43 करोड़ से अधिक की लागत के भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुए हैं। पिछले एक साल के भीतर विधायक निधि से भी लगभग 7 करोड़ के छोटे-छोटे काम दिए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, राशन, गैस कनेक्शन, मुफ्त इलाज, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

 

 

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जिला पंचायत, लोक निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला खनिज न्यास मद से भूमि पूजन एवं लोकार्पित कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों स्वागत, अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया। जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने फौती, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से कराने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम मरवाही ऋचा चन्द्राकर एवं पेण्ड्रारोड अमित बेक, स्वास्थ्य विभाग संयुक्त संचलाक डॉ. सुरेश तिवारी, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष मरवाही किशन ठाकुर, जनपद सदस्य उमा पाव, सरपंच वर्षा सरटिया, गणमान्य नागरिक कन्हैया सिंह राठौर, शिव प्रताप राय, योगेन्द्र नहरेल, विभा नहरेल, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, छोटे लाल सोनी, लाल जी यादव, मनीष श्रीवास, दिलीप यादव, लुसन राठौर, नानहु शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को मिली पदोन्नति

 

 

 

मंत्री जायसवाल द्वारा किए गए लोकार्पण कार्यों में जल संसाधन विभाग के गोढ़ा जलाशय के नहरो में सी.सी. लायनिंग कार्य 214.47 लाख, बुदेली टोला व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य 377.53 लाख, तिलोना एनीकट (जल क्रान्ति) 325.96 लाख और स्वास्थ्य विभाग के बी.पी.एच. यूनिट 50 लाख, डी.टी.सी. भवन 23.38 लाख, 20 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड 70 लाख और जिला खनिज न्यास मद से गुरूकुल खेल परिसर में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य 10.70 लाख रूपए शामिल है।

 

 

इसी तरह भूमि पूजन के कार्यों में जल संसाधन विभाग के बगड़ी जलाशय नहर लायनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य में लागत 287.38 लाख, लोवरसोन व्यपवर्तन योजना के नहरों में सी.सी. लायनिंग कार्य में 257.79 लाख, दनदनी नाला एनीकट कम काजवे का निर्माण कार्य में 440.59 लाख एवं रानीझाप एनीकट सूक्ष्म सिंचाई योजना 433.30 लाख रूपए शामिल हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत धरहर 24.70 लाख, महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत निमधा 24.70 लाख एवं महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत परासी में 24.70 लाख रूपए शामिल है।

 

 

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टी 02 बसंतपुर आमाडांड़ से जाटादेवरी सड़क 16.58 लाख, एल 032 जिल्दा से दोबेपारा 24.17 लाख, जिल्दा से खरडी 34.76 लाख, एल 030 बेंदरचुआ अमारू रोड से पीथमपुर 41.91 लाख, टी 02 बसंतपुर आमाडांड़ से बरौड़ी 119.60 लाख, टी 05 लालपुर से भस्कुरा 16.49 लाख, टी 05 लालपुर से दर्री गुम्माटोला-करौंदाटोला 216.04 लाख, टी 05 लालपुर से कोटखर्रा 25.34 लाख, टी 05 लालपुर से पड़खुरी 21.26 लाख, आमागांव से कोटमीखुर्द (बगरा से कोटमीखुर्द) 114.34 लाख शामिल है।

 

जिला पंचायत डीआरडीए द्वारा समुदाय के लिए तटबंध रिटर्निंगवाल निर्माण कार्य तेन्दुमूड़ा से बगरार पहुंच मार्ग 19.44 लाख, समुदाय के लिए तटबंध रिटर्निंगवाल निर्माण पुटछन तालाब मेढ़ुका 19.18 लाख, समुदाय के लिए तटबंध रिटर्निंगवाल निर्माण स्टॉपडेम के पास बगरार 19.71 लाख, आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य नवाटोला से कटरूटोला पहुंच मार्ग जवाहर के खेत के पास गुम्माटोला 19.71 लाख, समुदाय के लिए पुलिया निर्माण कार्य बाड़ीखार से पकरीकछार पहुंच मार्ग में बैगा मोहल्ला धनौली 19.93 लाख, पुलिया निर्माण कार्य छुईहानाला में भदौरा 19.65 लाख, समुदाय के लिए स्टॉपडेम निर्माण कार्य नवाबहरा ननका के खेत के पास पड़वनिया 19.73 लाख एवं समुदाय के लिए स्टॉपडेम निर्माण कार्य (जामनाला) पूटा 19.95 लाख शामिल है।

 

 

 

लोक निर्माण विभाग द्वारा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पेण्ड्रा बचरवार मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर 210.28 लाख, तीर्थ स्थल सोनकुण्ड पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4.275 किलोमीटर 401.07 लाख, सिवनी पेण्ड्रा मुख्य मार्ग से कदमटोला पहुंच मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर 177.72 लाख, जिला जेल पेण्ड्रारोड अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निर्माण कार्य 18.50 लाख, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में सेन्ट्रल लायब्रेरी निर्माण कार्य 149.58 लाख शामिल है।

 

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button