पीएम मोदी की सभा से पहले धारदार चाकू लेकर घूम रहे नाबालिग लड़के, पुलिस को देख भागे

धमतरी के कोतवाली थाना इलाक़े में सोमवार को नाबालिग लड़कों की टोली धारदार चाकू लेकर नागरिकों को धमकाते दिखी। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँची तो सभी नाबालिग पुलिस को देखकर भाग निकले। सूखा नशे के आदि हो चुके ये नाबालिग सिविल लाइन के ख़ाली मकानों को निशाना बना रहें है और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें है। कई मकानों के दरवाज़े खिड़की और इलेक्ट्रॉनिक सामनों को ये ले जा चुके है।
स्थानीय लोगों में इन नशेडी युवकों को देख भयव्याप्त है। इतना ही नहीं ये लोग धारदार चाकू लेकर समझाईश देने वालों को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज तक कर रहें है।
पुलिस ने फ़ोटो के आधार पर इन नाबालिग लड़कों की तलाश शुरू कर दी है इनके साथ कुछ युवक भी शामिल हैं। जो अपने नशे की लत को पूरा करने नाबालिग लड़कों को ग़लत रास्तों पर भेज रहें हैं।
Live Cricket Info