
जांजगीर-चांपा- जिले के चांपा थाना क्षेत्र स्थित शांति जीडी पावर प्लांट में बुधवार को काम कर रहे एक नाबालिग मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान वह कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाबालिग मजदूर नियमित ड्यूटी पर था, तभी वह कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया। प्लांट कर्मियों ने तत्काल उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रबंधन का आश्वासन:
हादसे के बाद मृतक के परिजनों को प्लांट प्रबंधन की ओर से 32 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है।
प्रशासनिक चुप्पी और सवाल:
घटना ने एक बार फिर पावर प्लांट्स में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। खासकर नाबालिग से काम करवाना बाल श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन है, जिस पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है।
Live Cricket Info