किसानों के लिए खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करें – विधायक ब्यास।

जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने किसानों की मांग पर जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीएमओ को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारी को डिमांड नोट शीघ्र भेजने के लिए निर्देशित किया। ज्ञात हो कि जिले के किसान रबी में धान की फसल ले रहे हैं। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक ब्यास कश्यप को अवगत कराया कि सोसाइटी के माध्यम से यूरिया एवं पोटाश खाद नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उन्हें मजबूरन ऊंचे दामों पर बाजार से खाद खरीदना पड़ रहा है। किसान नेता संदीप तिवारी ने बताया कि विभागीय कर्मचारी किसानों की समस्याओं को दूर करने के बजाय चुनाव कार्य में संलग्न होने का बहाना बना रहे हैं। किसानों की समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक कश्यप ने डीएमओ जांजगीर चांपा को खाद की पर्याप्त मात्रा किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Live Cricket Info