विधायक किसानों की समस्या को लेकर उतरीं सड़क पर — एसडीएम कार्यालय का घेराव, कहा “अब की बार आंदोलन विधानसभा तक जाएगा,

विधायक किसानों की समस्या को लेकर उतरीं सड़क पर — एसडीएम कार्यालय का घेराव, कहा “अब की बार आंदोलन विधानसभा तक जाएगा,

मांगो का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन – पामगढ़ में बुधवार को माहौल पूरी तरह किसानोन्मुखी रहा। किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। नारों, बैनरों और ढोल-नगाड़ों के बीच एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। कांग्रेसजनों ने किसानों और आम जनता की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और चेताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों एवं जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव कर विभिन्न जनहित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के विष्णु देव की सरकार कूटनीति पूर्वक किसानों के धान खरीदी के रकबे में गिरदावरी का हवाला देकर अनावश्यक कटौती की जा रही है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की। किसानों की एग्रीस्टेक आईडी पंजीकरण में अनावश्यक देरी हो रही है, जिससे वे धान बेचने से वंचित हो सकते हैं। कांग्रेस ने मांग की कि पूर्व में पंजीकृत किसानों का पंजीकरण आगे बढ़ाया जाए। इसके अतिरिक्त, बाजार में खाद और कीटनाशक दवाओं की ऊंची दरों पर बिक्री पर रोक लगाने और प्रशासन द्वारा सख्त नियंत्रण की मांग की गई। क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत और दुर्घटना संभावित स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की भी मांग की गई, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। विष्णु सरकार की इस कुटनीति के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एसडीएम कार्यालय घेराव एवं धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर किसानों की आवाज बुलंद की और उनकी मांगों को एसडीएम के सामने रखा। अगर शासन-प्रशासन ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो आगामी दिनों में कड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह जी, नीरज खूंटे,संतोष गुप्ता, हर प्रसाद साहू, सुरेश तिवारी, मनोज तिवारी, राजेन्द्र यादव, प्रेमंद यादव, घासीराम चौहान,किशोर सिंह, राजकपूर साहू,कल्याण बर्मन, देव कुमार पांडेय, घनश्याम साहू, ओंकार कश्यप,अशोक खूँटे, पार्षद आकाश यादव,विजय यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी, सम्मानित पदाधिकारीगण, कांग्रेस के कर्मठ सिपाही कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में किसान व आमजन उपस्थित रहे।
मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन विधानसभा तक पहुंचेगा
विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और शांतिपूर्वक घेराव समाप्त किया। विधायक श्रीमति हरवंश ने कहा कि यह लड़ाई किसानों और जनता के अधिकारों की है और यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन सड़क से लेकर विधानसभा तक पहुंचेगा।
Live Cricket Info


