
रतनपुर– लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार प्रसार अपने वहम पर है इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा का प्रचार रथ महामाया चौक पहुंचा जहाँ पर प्रचार रथ में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की आमजनों से अपील की,

विदित हो की ग्यारह बजे के आसपास वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता किशोर महावर के दुकान के पास लोंग आश्चर्यचकित से हो गए जब उन्होंने भाजपा के प्रचार रथ से नरेंद्र मोदी जी के हमशक्ल को उतरते हुए देखा,साथ ही मोदी जी की दमदार आवाज उस जगह पर गूंज रही थी,””भाईयों और बहनों अब की बार चार सौ पार,
ये सुनकर लोंगो का हुजूम लग गया और वे मोदी जी के साथ सेल्फी लेने व हाथ मिलाने लगे, फिर भाजपा का प्रचार रथ के साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुर्गा कश्यप ,जिला महामंत्री मोहित जायसवाल,मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महामाया चौक जा पहुंचे, जहाँ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साही को भारी मतों से जिताने की अपील की,
** मोदी जी के हमशक्ल ने जीता लोंगो का दिल**
मोदी जी के शक्ल से मिलता जुलता भाजपा का स्टार प्रचारक ने आज लोंगो का दिल जीत लिया,मोदी जी की आवाज में उन्होंने नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर जाकर आमजनों से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की,
Live Cricket Info