Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़फिल्मी दुनियाबड़ी ख़बरबिलासपुररतनपुर

फार्म हाउस से कुर्सी, पंखा और तखत चुराने वाले ‘मोटू-पक्का’ चढ़े पुलिस के हत्थे,

“अब चोर तखत और पंखा भी ले उड़े तो हैरानी कैसी? पुलिस भी अब फिल्मी अंदाज में पकड़ रही है!”

बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र खुटाघाट इलाके में फार्म हाउस से कुर्सी, तखत और पंखा जैसे घरेलू सामान तक चुराने वाले दो शातिर चोर आखिरकार रतनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चोरी के इस अजीबो-गरीब और फिल्मी स्टाइल वाले मामले में आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने टुल्लू पंप, वेल्डिंग मशीन और सबमर्सिबल पंप के साथ-साथ दीवान, कुर्सी और तखत तक पार कर दिए थे।

गिरफ्तार आरोपी –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  1. संजय उर्फ मोटू पटेल, पिता रामायण पटेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी सॉधीपारा रतनपुर
  2. गंगाराम उर्फ पक्का पटेल, पिता रामायण पटेल, उम्र 27 वर्ष, निवासी सॉधीपारा रतनपुर

इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी की कड़ी जुड़ गई, जिसमें पहले ही दो अन्य आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं।


पूरा मामला क्या है?

दिनांक 30 दिसंबर 2024 को सॉधीपारा निवासी शिवकुमार राज ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खुटाघाट क्षेत्र के दो अलगअलग फार्म हाउस से अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में सामान चोरी कर लिया है। चोरी हुए सामान में शामिल थे:

एक नग टुल्लू पंप एक दीवान वेल्डिंग मशीन कटर मशीन केबल वायर खेत से सबमर्सिबल पंप
कुर्सी, तखत और सीलिंग पंखा

  जन सूचना अधिकारी ने नहीं दी समय पर जानकारी आयुक्त ने लगाया जुर्माना

रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई और मुखबिरों की मदद से पतासाजी शुरू की गई।

पहले भी चढ़ चुके हैं आरोपी

इस मामले में पुलिस ने पहले ही पुरुषोत्तम पटेल (निवासी खुटाघाट) और जयकिशन साहू (निवासी भरारी) को गिरफ्तार कर चोरी गया टुल्लू पंप, दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर, केबल वायर और सबमर्सिबल पंप बरामद किया था। लेकिन दो आरोपीसंजय उर्फ मोटू और गंगाराम उर्फ पक्कालगातार फरार चल रहे थे।


कैसे हुई गिरफ्तारी?

मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर रतनपुर पुलिस ने सॉधीपारा में आरोपियों के घरों की घेराबंदी की। पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद उनके कब्जे से ये सामान बरामद हुआ:

02 नग सीलिंग पंखा 03 नग कुर्सी 02 नग तखत गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्रवाई में कौन-कौन रहे शामिल?

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक महेन्द्र नेताम व सुदर्शन मरकाम की भूमिका बेहद सराहनीय रही।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button